अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुझे राजनीति मेें 40 वर्ष हुए, गंवार मत समझो

हर्षवर्धन पाटिल ने महायुति को घेरा

पुणे ./दि.30- आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही महायुति में सीटों के बंटवारे को लेकर जबर्दस्त महाभारत चल रही है. वहीं इंदापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मेें राकांपा नेता व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने जनसम्मान यात्रा के जरिए अपनी ताकत दिखाई और अजीत पवार गुट अब इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय हो गया है. जिसके चलते भाजपा नेता हर्षवर्धन पाटिल ने आक्रामक भूमिका अपनाते हुए कहा है कि, उन्होंने राजनीति में 40 वर्ष बिताए है और उन्हें राजनीति में अनाडी न समझा जाये. हर्षवर्धन पाटिल के मुताबिक उन्हें मिल रहे सभी लोगों के समर्थन को देखते हुए वर्ष 2024 की विधानसभा में निश्चित तौर पर परिवर्तन होगा और इंदापुर तहसील में भी बदलाव होगा. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि, आगामी चुनाव लडना है अथवा नहीं लडना है, यह महत्वपूर्ण नहीं है. बल्कि इस समय ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि, 10 साल तक विधायक नहीं रहने के बावजूद जो निष्ठावाण पार्टी के साथ बने रहे और जिन्होंने पार्टी की ताकत बढाने का काम किया.

Related Articles

Back to top button