
सातारा/दि. 30 – राज्य में चुनाव परिणामों के बाद सत्ता स्थापना हेतु चल रही खींचतान के बीच अपने पैतृक गांव दरे पहुंचे कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से सिर्फ इतना कहा कि, वह आराम के लिए अपने गांव आए हैं. मीडिया से बाद में बात करेंगे. शिंदे हमेशा ही सातारा जिले के अपने गांव दरे आते हैं तो मडिया से दिलखुलास बातचीत करते हैं. इस बार उन्होंने बात करने से मना कर दिया. जिससे अटकलें तेज हो गई.
उल्लेखनीय है कि, सीएम शिंदे गुरुवार शाम दिल्ली गए थे. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता, गृह मंत्री अमित शाह के पास महाराष्ट्र में सत्ता स्थापना के लिए कोई प्रस्ताव विशेष रखा है. इस प्रस्ताव पर चर्चा और निर्णय के बाद ही सरकार स्थापना होगी, ऐसा सीएम के करीबी सूत्र दावा कर रहे हैं. गांव पहुंचने पर भी सीएम ने स्थानीय मीडिया से कोई बात नहीं की. इस समय पुलिस अधीक्षक समीर शेख उपस्थित थे. उधर मुंबई में सत्ता स्थापना की बैठके और कार्यक्रम अब दो दिन टल गए हैं.