गद्दारों की सूची मेरे पास, समय पर करूंगा खुलासा
मुनगंटीवार के दावे से कांग्रेस में भी खलबली
चंद्रपुर/दि.5- लोकसभा चुनाव में किसने किसने मेरे विरोध में काम किया. इसकी सूची एक कार्यकर्ता ने मुझे लाकर दी है. वह लिस्ट प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार के कार्यालय से गुपचुप तरीके से लाई गई है. यह दावा प्रदेश के वन और संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने किया और कहा कि वे उचित समय पर गद्दारों की यह लिस्ट घोषित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि लिस्ट देखकर उन्हें क्रोध नहीं आया. हाथ को चोट लग जाए तो हाथ तोडा नहीं जाता. ऐसे लोगों से अलग से बैठक लूंगा. उन्हें इन्जेक्शन जरुर दूंगा. दवाई काम नहीं करी तो ऑपरेशन भी होगा.
मुनगंटीवार भाजपा जिला महाधिवेशन में बोल रहे थे. कहा जा रहा है कि उनके दावे से कांग्रेस के अंदरुनी सूत्रों में खलबली मची है. हलचल शुरू हो गई है. अत्यंत गोपनीय कागज ले जाने वाला वह जासूस कौन है, यह चर्चा राजनितीक हल्कों में शुरू है. मुनगंटीवार ने लोकसभा चुनाव में आए झटके और गद्दारी करने वाले की अपने अंदाज में खबर ली. चुनाव पश्चात भाजपा में अंतर्गत कलह बढने के दावे किए जा रहे हैं.
मुनगंटीवार ने आरोप लगाया कि महाविकास आघाडी बदले की आग में जल रही है. राज्य में आघाडी सरकार की आने की लेस मात्र भी संभावना नहीं है. महाराष्ट्र के हिस्से में पुनः फेसबुक लाइव सीएम नहीं रहेंगे. आघाडी में सभी मंत्री जेल विभाग की मांग करने का ताना भी उन्होंने मारा. मंत्री महोदय ने कहा कि मंच पर नेताओं के जमवाडे से कहीं अधिक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता होता है.