‘उन’ अधिकारियों की मस्ती उतारकर बंदोबस्त करता हूं
मुनगंटीवार व पटोले के सवाल पर डेप्युटी सीएम पवार का जवाब

मुंबई/दि. 12 – राज्य में सरकारी चावल खरीदी का रैकेट सक्रिय है और अधिकारियों के रेटकार्ड भी तय है, ऐसी जानकारी भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार द्वारा विधानसभा में दी गई. वहीं कांग्रेस नेता नाना पटोले ने दावा किया कि, मंत्रियों के नाम पर अधिकारियों द्वारा जमकर पैसे लिए जा रहे है. जिस पर जवाब देते हुए डेप्युटी सीएम अजित पवार ने कहा कि, वे किसी को भी नहीं छोडेंगे. बल्कि ऐसे अधिकारियों की मस्ती उतारते हुए उनका समूचित बंदोबस्त किया जाएगा.
विधानसभा में चावल खरीदी रैकेट का मुद्दा उपस्थित करते हुए सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि, यह रैकेट विगत कई वर्षों से चल रहा है. जिसे लेकर कुछ बातों का खुलासा होना आवश्यक है. इंसानों के सेवन हेतु अयोग्य रहने की रिपोर्ट दिखाते हुए हाईकोर्ट द्वारा स्थगिती दिए जाने की बात कही गई. यह ठीक है कि, हाईकोर्ट ने किसी को ब्लैक लिस्ट करने से मना किया है परंतु किसी व्यक्ति विशेष को ही जबरन काम दिया जाए यह बताने का अधिकार हाईकोर्ट के पास भी नहीं है. इसके बावजूद संबंधित विभाग ने पैसे खाकर उसी व्यक्ति को दुबारा काम दिया. मुनगंटीवार के मुताबिक संबंधित व्यक्ति पर वर्ष 2023 में 2 करोड 7 लाख रुपए का दंड लगाया गया था. लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा अब तक एक रुपए का भी दंड नहीं भरा गया है, यानी कुल मिलाकर सारी कार्रवाई केवल कागजों पर ही हो रही है. इस समय कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी कुछ राईस मिलों के नामों का उल्लेख सभागृह में करते हुए आरोप लगाया कि, अन्न व आपूर्ति विभाग के मंत्रियों की मिलीभगत इसमें शामिल है और इसके तार सीधे मंत्रालय से जुडे हुए है तथा अधिकारियों द्वारा मंत्रियों के नामो पर पैसे लिए जाते है.
इन दोनों वरिष्ठ विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दे पर गंभीरतापूर्वक जवाब देते हुए डेप्युटी सीएम अजित पवार ने तुरंत इस मामले में ध्यान देंगे. साथ ही इस घोटाले में लिप्त सभी अधिकारियों की मस्ती को उतारते हुए ऐसे अधिकारियों का तुरंत बंदोबस्त भी करेंगे.