मैं अपने बयान का अब भी कायम, मेरे कहे का गलत अर्थ निकाला गया
अपने विवादास्पद बयान पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे की प्रतिक्रिया
* बोले – आरक्षण पर राहुल गांधी से उनके बयान का जवाब मांगें कांग्रेसी
नागपुर/दि.19 – यदि कोई बच्चा बारबार समझाने के बावजूद सुनने व समझने को तैयार नहीं होता, तो विदर्भ क्षेत्र की वर्हाडी भाषा में मां उस बच्चे से कहती है कि, रुक तूझे चटका देती हूं. लगभग उसी अंदाज में मैंने विदेशी जमीन पर देश में चल रहे आरक्षण को लेकर बयान देने वाले राहुल गांधी की जीभ पर चटका देने वाली बात कही. जिसका मेरे खिलाफ आंदोलन करने के लिए हमेशा आतुर रहने वाले कांग्रेसियों ने गलत मतलब निकाला और जर्नादन आंदोलन करना भी शुरु कर दिया. उन कांग्रेसियों को चाहिए कि, वे सबसे पहले आम जनता को यह बताये कि, अमरीका में राहुल गांधी ने क्या कहा था. साथ ही उन सभी कांग्रेसियों ने राहुल गांधी से उस बयान को लेकर ईमेल भेजते हुए जवाब भी मांगना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए भाजपा नेता व सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, वे अपने द्वारा कही गई बात पर अब भी कायम है.
बता दें कि, कांग्रेस नेता व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर अमरीका में कहा था कि, कांग्रेस पार्टी द्वारा आरक्षण को खत्म करने का विचार किया जा रहा है. जिसके बारे में सही समय आने पर निर्णय लिया जाएगा. लेकिन अभी भारत में ऐसी स्थिति नहीं है. राहुल गांधी के इस बयान का महायुति की ओर से जबर्दस्त विरोध किया जा रहा है. साथ ही शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी की जुबान काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी. जिसके बाद भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने कहा था कि, राहुल गांधी की जीभ काटने की बजाय उनकी जीभ पर गर्म चटके देने चाहिए, ताकि वे भविष्य में कोई भी बात संभलकर करें. सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा दिये गये इस बयान के बाद स्थानीय स्तर पर कांगे्रस की ओर से तीव्र प्रतिक्रिया सामने आयी और कांग्रेसियों ने सांसद बोंडे के घर के सामने प्रदर्शन करने के साथ ही पुलिस आयुक्त कार्यालय में ठिया आंदोलन भी किया. जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, दूसरों के बारे में हमेशा ही अपशब्दों का प्रयोग करने वाले कांग्रेस नेताओं से उन्हें यह सिखने की जरुरत नहीं है कि, कौन सी बात किस तरह से की जानी चाहिए. सांसद डॉ. अनिल बोंडे के मुताबिक वे अपने द्वारा कही गई बात पर अब भी कायम है और यदि कांग्रेसियों को उनकी बात से इतनी ही तकलीफ हो रही है, तो कांग्रेसियों ने सबसे पहले देश की जनता को यह बताना चाहिए कि, चुनाव के समय आरक्षण का दायरा बढाने की बात कहने वाले सांसद राहुल गांधी ने अमरीका जाकर आरक्षण के बारे में क्या कहा था. साथ ही कांग्रेसियों ने खुद अपने ही नेता राहुल गांधी से उस बयान के बारे में जवाब भी माांगना चाहिए. इसके अलावा सांसद बोंडे का यह भी कहना रहा कि, जिस तरह से पुलिस ने उनके खिलाफ एक बयान को लेकर अपराधिक मामला दर्ज किया है. उसी तरह आरक्षण विरोधी बयान देने के लिए सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया जाना चाहिए. जिसके लिए अब भाजपा एससी एसटी सेल के कार्यकर्ता विदर्भ क्षेत्र के विविध पुलिस थानों में जाकर शिकायत दर्ज कराएंगे.