* किशोरी पेडनेकर ने स्पष्ट कहा
मुंबई/दि.8 – ठाकरे गुट की नेता पूर्व महापैर किशोरी पेडनेकर की परेशानी बढ़नेवाली है. पेडनेकर को ईडी का समन्स आया है. आज उनकी ईडी के कार्यालय में जांच होनेवाली है. इसके पूर्व उन्होंने पत्रकारो को प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा समेत शिंदे गुट को आडे हाथो लिया.
पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि जो सरकारी यंत्रणा है वहां से उन्हें समन्स आया है. यंत्रणा को वह पूरा सहयोग करेंगी. अब इस सरकारी यंत्रणा में राजनीति आ गई है, ऐसा भी पेडनेकर ने कहा. उन्होंने कहा कि मुंबई में ढ़ाई साल की कालावधि में जो काम किया है वह सभी ने देखा है. जवाब सभी को देना पडेंगा. आरोप कौन कर रहा हैउसका इतिहास, भूगोल क्या है यह सभी को पता है. उन्होंने कोई गलत काम किया नहीं है. केवल आरोप कर दबाव न लाए, ऐसा भी पेडनेकर ने कहा.कोरोनाकाल के कथित डेड बॉडी बैग खरीदी प्रकरण में ईडी ने पेडनेकर को समन्स भेडा है. किशोरी पेडनेकर को आज बुधवार को जांच के लिए ईडी कार्यालय में उपस्थित रहनेे कहा है. इस कारण उद्धव ठाकरे गुट को झटका माना जा रहा है. किशोरी पेडनेकर के साथ मनपा के अतिरिक्त आयुक्त पी. वेलरासू कोे भी जांच के लिए ईडी ने उपस्थित रहने कहा है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पेडनेकर से सितंबर माह में दो घंटे पूछताछ की थी. इस कथित जालसाजी की रकम 49.63 लाख है. इस प्रकरण में ईडी द्वारा और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाने की संभावना है.