अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तुम्हारी राजनीति खत्म कर दूंगी

दमानिया की अजीत पवार गट को धमकी

पुणे/दि.17- कभी आम आदमी पार्टी की नेता रही अंजलि दमानिया ने राकांपा अजीत पवार गुट को धमकी दी कि उनकी राजनीति खत्म कर देंगी. दमानिया ने शीघ्र पत्रकार परिषद लेकर उन पर लगाए सभी आरोपों का जवाब देने और कुछ को सबक सिखाने की भाषा की. दमानिया ने आज ही पत्रकार परिषद आहुत की है. दमानिया ने कहा कि उनकी लडाई अजीत पवार, सुनील तटकरे, एकनाथ खडसे और नितीन गडकरी के विरुध्द है. गत 11 वर्षो से वे इनके खिलाफ लड रही है. उन्होंने कहा कि अजीत पवार के खिलाफ बोलते ही तुरंत अमोल मिटकरी और सूरज चौहान सामने आकर जो मन में आता है, बकते हैं. दमानिया ने आरोप लगाया कि मिटकरी ने उनके बारे में कुछ गलत नहीं कहा. मिटकरी को पता होगा. उन्होंने गूगल से मेरे बारे में जानकारी ले ली होगी. दमानिया ने सूरज चौहान को अब सीधा करने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि भूजबल, अजीत पवार, तटकरे कैसे हैं. यह उन्हें अच्छी तरह पता है. चौहान और उनके मालिक को सीधा करुंगी. दमानिया ने अजीत पवार, देवेन्द्र फडणवीस और सुप्रीया सुले की आमदनी के बारे में खुलासा करने की धमकी दी. इन लोगों के पास इतना पैसा कहां से आता है, यह सवाल उठाया.

Back to top button