अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

कल से पानी भी नहीं पियूगां

मनोज जरांगे का ऐलान

जालना/दि.8- मराठा आरक्षण के लिए 11 दिनों से भूख हडताल पर चल रहे मनोज जरांगे ने कल से पानी त्याग करने के साथ उन्हें लगाई गई ग्लूकोज को भी हटा देने की धमकी दी है. जरांगे ने कहा कि उन्होंने मंत्रालय जाने के लिए थैलियां भर रखी हैं. किंतु अभी तक संदेशा नहीं आया. हम दो कदम पीछे लेने तैयार हैं. मैं अपने शब्दों पर कायम हूं.
जरांगे ने सरकार से आरक्षण पर शीघ्र फैसला करने की मांग कर रखी है. मीडिया से बातचीत में जरांगे ने कहा कि प्रदेश के समाज बंधुओं ने आंदोलन को जोरदार समर्थन दिया है, जिससे सफलता संभावना अधिक है. समर्थन जरुर बढाए, किंतुम कहीं भी आंदोलन हिंसक न होने देने की खबरदारी रखे, युवा कोई आत्मघाती कदम न उठाए. यहां उनके लिए ही जान की बाजी लगा रखी है. वे कोई ऐसा-वैसा कदम उठाएंगे तो, हम किसके लिए लड रहे हैं. जरांगे ने कहा कि मराठा समाज उन पर भरोसा रखे. आंदोलन उग्र न करे, कोई आत्महत्या न करे. कोई तोडफोड कर रहा है तो वह मराठा समाज के कार्यकर्ता नहीं हैं. वाशिम, अकोला में आज बंद रखा गया है. बीड में चक्काजाम आंदोलन किया गया है. जरांगे ने लोगों से अपील की कि शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठाएं.

Related Articles

Back to top button