मैं अपना यवतमाल-वाशिम नहीं दूंगी
महायुती के सम्मेलन में गरजीं सांसद भावना गवली
यवतमाल/दि.15 – राज्य की सत्ता संभाल रही महायुती में शामिल सभी घटक दलों में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समन्वय स्थापित करने व एकजूटता बनाये रखने की दृष्टि से गत रोज राज्य के सभी जिलों में महायुती के जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित किये गये. जिसके तहत वाशिम-यवतमाल संसदीय क्षेत्र में भी कल इस सम्मेलन का आयोजन हुआ. परंतु इस सम्मेलन में महायुती के घटक दलों के स्थानीय पदाधिकारियों के बीच एकजूटता व समन्वय दिखाई देने की बजाय उनके आपसी मतभेद ज्यादा दिखाई दिये. चूंकि आगामी लोकसभा चुनाव में वाशिम-यवतमाल संसदीय क्षेत्र से शिंदे गुट के संजय राठोड को उम्मीदवारी दिये जाने की चर्चाएं चल रही है. क्योंकि क्षेत्र की सांसद भावना गवली विगत कुछ समय से आयकर विभाग व ईडी द्वारा की गई कार्रवाईयों के चलते मुश्किल में फंसी दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी ओर कल हुए सम्मेलन में सांसद भावना गवली ने यवतमाल-वाशिम संसदीय सीट पर अपना दावा कायम रखते हुए साफ तौर पर हुंकार भरी कि, वे अपना संसदीय क्षेत्र किसी को भी नहीं देने वाली.
बता दें कि, यवतमाल-वाशिम संसदीय क्षेत्र से भावना गवली ने लगातार 4 बार लोकसभा चुनाव जीता है और इस दौरान उनके द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर अपने मतदाताओं सहित तमाम बडे राजनेताओं को राखी बांधना काफी चर्चित उपक्रम रखा था. जिसके तहत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ ही यवतमाल-वाशिम संसदीय क्षेत्र के कई नेताओं व पदाधिकारियों को राखी बांधकर उनके साथ भाई-बहन का मूंहबोला रिश्ता कायम किया है. अपने इसी रिश्ते की दुहाई देते हुए गत रोज सांसद भावना गवली ने कहा कि, इतने सारे भाईयों के रहते एक बहन की दावेदारी खतरे में नहीं आएगी, ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यदि यवतमाल के पालकमंत्री संजय राठोड वाकई यह निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लडना चाहते है, तो राठोड ने उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी देनी चाहिए. वहीं दूसरी ओर पुसद के राकांपा विधायक इंद्रनील नाईक ने राज्य में एक संसदीय क्षेत्र बंजारा समाज के लिए छोडे जाने की मांग रखते हुए यवतमाल-वाशिम संसदीय सीट पर अप्रत्यक्ष तौर पर अपना दावा ठोंका है. ऐसे में महायुती के सम्मेलन में यवतमाल-वाशिम संसदीय सीट को लेकर जबर्दस्त दावे-प्रतिदावे दिखाई दिये.