अन्य शहरमुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

‘ऑडी’ वाली आईएएस अधिकारी पुजा खेडकर की वाशिम में नियुक्ति

वर्ष 2023 की बैच से आईएएस है पुजा खेडकर

* चयन के बाद से ही लगातार घिरी है विवादों में
वाशिम/दि.11 – लगातार विवादों के घेरे में रहने वाली प्रशिक्षणार्थी महिला आईएएस अधिकारी पुजा खेडकर की अब वाशिम के जिलाधीश कार्यालय में नियुक्ति हुई है. पुणे जिले में परिविक्षाधीन सहायक जिलाधीश के तौर पर नियुक्त हुई पुजा खेडकर पर अपने वरिष्ठ अधिकारी के एंटी चेंबर पर कब्जा करने से लेकर अपनी निजी ऑडी कार पर अंबर लैम्प लगाने व निजी वाहन पर महाराष्ट्र शासन लिखने का आरोप हुआ था. इसके साथ ही मॉक इंटरव्यू के वीडियो, पिता की संपत्ति का उल्लेख और फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र आदि को लेकर भी पुजा खेडकर विवादों में घिरी थी. वहीं अब वाशिम जिलाधीश कार्यालय पहुंची आईएएस अधिकारी पुजा खेडकर ने यहां पर काम करने की अभिलाषा जतायी है.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 की बैच से आईएएस अधिकारी रहने वाली पुजा खेडकर की पहली नियुक्ति जून माह में प्रशिक्षणार्थी के तौर पर पुणे जिले में की गई थी. लेकिन नियुक्ति के तुरंत बाद ही पुजा खेडकर विवादों मेें घिर गई और अब उन्हें पुणे से वाशिम भेजा गया है. जहां पर उन्होंने आज सुबह पहुंचकर अपना पदभार स्वीकारा है. साथ ही वाशिम की जिलाधीश एस. भुवनेश्वरी ने भी जीएटी शेड्यूल के तहत पुजा खेडकर को ट्रेनिंग देने की तैयारी दर्शायी है. अहमदनगर जिले के पाथर्डी निवासी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी दिलीप खेडकर तथा भालगांव की लोक नियुक्त सरपंच डॉ. मनोरमा खेडकर की बेटी पुजा खेडकर के नाना जगन्नाथराव बुधवंत भी पूर्व आईएएस अधिकारी है.

Related Articles

Back to top button