यवतमाल में आईबी की कार्रवाई, दो युवकों को ट्रक सहित पकडा
पकडे गये युवकों का आतंकी संगठन से संबंध रहने का संदेह
यवतमाल/दि.19 – केंद्रीय गुप्तचर जांच एजेंसी (आईबी) ने यवतमाल जिले में कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर पासिंग के एक ट्रक को जब्त करते हुए दो युवकों को अपने हिरासत में लिया. यह कार्रवाई महाराष्ट्र व तेलंगणा की सीमा पर पांढरकवडा तहसील अंतर्गत पाठनबोरी गांव में की गई. पश्चात आईबी के अधिकारियों ने इस ट्रक को अपने साथ पाठनबोरी पुलिस थाने में लाया, जहां पर ट्रक की इन कैमेरा जांच पडताल शुरु की गई. वहीं यह जानकारी भी सामने आयी कि, ट्रक के साथ पकडे गये दो युवकों का किसी आतंकवादी संगठन से संबंध रहने का संदेह है.
जानकारी के मुताबिक आईबी को गुप्त सूचना मिली थी कि, पांढरकवडा तहसील से एक ट्रक जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो रहा है. जिसमें किसी आतंकवादी संगठन से वास्ता रखने वाले दो युवक सवार है. यह जानकारी मिलते ही नागपुर स्थित आईबी के पथक यवतमाल पहुंचा तथा यवतमाल के पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड को आईबी के अधिकारियों ने पूरी जानकारी दी. जिसके बाद एसपी बनसोड ने तुरंत ही यवतमाल पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा का एक दल आईबी की सहायता के लिए उपलब्ध करवाया. पश्चात पाठनबोरी गांव के पास नाकाबंदी करते हुए आईबी व यवतमाल पुलिस के इस संयुक्त पथक ने संदेहास्पद ट्रक को रुकवाया. यह ट्रक जम्मू कश्मीर की पासिंग का रहने की प्राथमिक जानकारी है. जिसमें सवार दो युवकों को आईबी ने अपनी हिरासत में लिया है. जिनका किसी आतंकी संगठन के साथ संबंध रहने को लेकर संदेह जताया जा रहा है. इस मामले में एसपी डॉ. बनसोड ने फिलहाल कोई भी विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया है.