अन्य शहरदेश दुनियामुख्य समाचार

आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा को ठोंका 16.14 करोड का जुर्माना

आरबीआई की बडी कार्रवाई

नई दिल्ली/दि.18- भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों का उल्लंघन करने पर दो निजी क्षेत्र की बैंको को जुर्माना ठोंका है. इस बार आईसीआईसीआई बैंक पर 12.19 करोड और कोटक महिंद्रा बैंक पर 3.95 करोड जुर्माना ठोंका गया है. इसके पूर्व सेंट्रल बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र की एसबीआई और इंडियन बैंक पर करोडों रुपए का जुर्माना लगाया था.
जुर्माने बाबत की जानकारी देते हुए आरबीआई ने कहा कि नियमों का पालन न करने से इन दोनों बैंकों पर यह कार्रवाई की गई है. आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक को कर्ज और एडवांस से संबंधित नियमों का पालन न करने से और रिपोर्ट से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने से यह जुर्माना ठोंका है. वित्तिय सेवा के आउट सोर्सिंग में आचार संहिता से संबंधित सूचना का पालन न करने पर कोटक महिंद्रा बैंक को भी जुर्माना ठोंका गया. आरबीआई के कहे मुताबिक दोनों प्रकरणों में नियामक प्रावधान का पालन करने में गलती होने से बैंक को यह जुर्माना लगाया गया है.

Back to top button