आज बालासाहब होते, तो उन्हें लात मारते
मंत्री बावनकुले ने शिवसेना उबाठा पर साधा निशाना

नागपुर/दि.17 – उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने नाशिक में आयोजित पार्टी सम्मेलन में एआई तकनीक का प्रयोग करते हुए दिवंगत बालासाहब ठाकरे की आवाज शिवसैनिकों को सुनाई. जिसके चलते शिवसैनिको यू महसूस हुआ मानव मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर खुद बालासाहब ठाकरे द्वारा शिवसैनिकों के साथ संवाद साधा जा रहा है. परंतु शिवसेना उबाठा के इस प्रयोग की खिल्ली उडाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, अब उद्धव ठाकरे की आवाज को कोई सुनना भी नहीं चाहता. यही वजह है कि, उद्धव ठाकरे द्वारा अपने विचारों को हिंदू हृदयसम्राट वंदनीय शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की एआई निर्मित आवाज में सुनाने की उठापटक की जा रही है. परंतु आज यदि बालासाहब ठाकरे जीवित रहे होते तो उन्होंने शिवसेना उबाठा की राजनीति को देखकर पार्टी के लोगों को लात मारी होती.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, उद्धव ठाकरे ने अपने पिता व शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के विचारों को कब का पीछे छोड दिया है और जिन राजनीतिक शक्तियों का बालासाहब ठाकरे द्वारा हमेशा विरोध किया जाता रहा, उन्हीं शक्तियों के साथ आज उद्धव ठाकरे कंधे से कंधा लगाकर खडे है. उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर का विरोध करनेवालों और धारा 370 को रद्द करने का विरोध करनेवालो का समर्थन किया. सचिन वाझे जैसे लोगों से वसूली करवाई, कोविडकाल के दौरान खिचडी और डेडबॉडी बैग में घोटाला किया. साथ ही अपना घर भरा. ऐसे लोगों ने बालासाहब ठाकरे के नाम और आवाज का प्रयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए.