कांग्रेस की सत्ता आयी तो महिला को मिलेगा सीएम पद
कांग्रेस आलाकमान ने दिये साफ संकेत
* पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर के नाम पर हो रहा विचार
* एक तीर से विदर्भ व महिलाओं पर निशाना साधने का प्रयास
मुंबई /दि.11– राज्य में महाविकास आघाडी को सत्ता मिलने पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इसे लेकर मविआ में शामिल तीन प्रमुख घटक दलों के बीच अच्छी खासी प्रतिस्पर्धा चल रही है. जिसमें कांग्रेस की ओर से नाना पटोले का नाम आगे किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दिल्ली स्थित बडे नेताओं द्वारा महाराष्ट्र में इस बार मविआ की सरकार बनने पर किसी महिला नेत्री के हाथों मुख्यमंत्री पद का जिम्मा सौंपने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. जिसमें अमरावती जिले की कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. इस जरिए कांग्रेस द्वारा एक तीर से विदर्भ एवं महिलाएं ऐसे दो निशाने साधने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि, विदर्भ क्षेत्र के 62 विधानसभा क्षेत्र में दो करोड 37 हजार 221 मतदाता है. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड 46 लाख 905 है. ऐसे मेें इन महिला मतदाताओं की ओर सभी राजनीतिक दलों द्वारा बेहद गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया जा रहा है. इसी बीच नागपुर में आयोजित संविधान सम्मान रैली में महिलाओं को अवसर देते हुए कांग्रेस की प्रतिमा को उंचा उठाने के लिए राहुल गांधी के दौरे के समय ‘महिलाओं के सम्मान में राहुल गांधी मैदान में’ का नारा बुलंद किया गया था. लेकिन उस समय यह सवाल भी उपस्थित किया गया था कि, कांग्रेस द्वारा कितनी महिलाओं को विधानसभा के चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया. साथ ही यह भी कहा गया है कि, जहां एक ओर महायुति द्वारा लाडली बहन योजना के जरिए महिलाओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस द्वारा इसकी कोई तोड नहीं निकाली जा रही. इन तमाम बातों पर विचार करते हुए कांग्रेस ने अपनी सरकार बनने पर किसी वैदर्भीय महिला को मुख्यमंत्री पद हेतु फोकस करने का निर्णय लिया है, ताकि विदर्भ क्षेत्र सहित इस क्षेत्र की महिला मतदाताओं को अपने साथ जोडा जा सके.
बता दें कि, अमरावती जिले के तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से एड. यशोमति ठाकुर लगातार 3 बार कांग्र्रेस प्रत्याशी के तौर पर विधायक निर्वाचित हुई है. साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे की सरकार में महिला व बालकल्याण मंत्री के तौर पर भी काम किया है. वहीं इससे वहले उनके पिता एड. भैयासाहब ठाकुर भी तिवसा निर्वाचन क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधि कर चुकी है. साथ ही साथ एड. यशोमति ठाकुर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यूथ ब्रिगेड का हिस्सा माना जाता है और वे पार्टी की राष्ट्रीय सचिव रहने के साथ ही कर्नाटक की प्रदेश प्रभारी भी है. जिसके चलते एड. यशोमति ठाकुर का कांग्रेस पार्टी में अच्छा खासा रुतबा भी है. जिसे ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर एड. यशोमति ठाकुर के नाम पर अपनी मुहर लगाई जा सकती है.