भाजपा में तय हुआ तो चींटी को भी पता नहीं चलता
चंद्रकांत पाटील का बयान
मुंबई/दि.11- भाजपा नेता चंद्रकांत पाटील ने कहा कि पार्टी में एक बार तय हो गया तो फिर चींटी को भी पता नहीं चलता. वे विनोद तावडे के पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने संबंधी खबरों के बारे में प्रतिक्रिया दे रहे थे. पाटील प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं. तावडे फिलहाल महासचिव है. मीडिया में उन्हें ही जेपी नड्डा के स्थान पर अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा चल रही है. नड्डा को नरेन्द्र मोदी सरकार में स्वास्थ मंत्री बनाया गया है.
चंद्रकांत पाटील ने कहा कि विनोद तावडे कर्तृत्ववान हैं. उन्हें जो भी काम दिया गया. उसे वे तल्लीन होकर करते है. सफलता के नये-नये रास्ते खोजते है. तावडे को मुंबई प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था. फिर वे राष्ट्रीय महासचिव के रुप में दिल्ली गए. पाटील ने कहा कि अंतर्गत नियुक्तीयों में भाजपा का जवाब नहीं. तय होने के बाद किसी को भी भनक नहीं लगती. पाटील ने प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रदेश में फडणवीस को अमित शाह ने उपमुख्यमंत्री बने रहने कह दिया है. इस लिए नेतृत्व बदल नहीं होगा. राज्य में लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार हुई है. पार्टी सांसदों की संख्या 22 से घट कर 9 पर आ गई है.