अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मविआ की सत्ता आने पर कांग्रेस का होगा सीएम

पूर्व मंत्री थोरात ने किया बडा दावा

मुंबई./दि.19 – पिछले कुछ समय से जहां एक ओर महाविकास आघाडी मेें इस बात को लेकर घमासान मचा हुआ है कि, मविआ की ओर से सीएम पद का प्रत्याशी किसे बनाया जाये. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बालासाहब थोरात ने साफ तौर पर दावा कर दिया है कि, मविआ की सरकार बनने पर अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस से ही होगा. ऐसे मेें अब मविआ में शामिल अन्य घटक दलों की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है, इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
बता दें कि, विगत कुछ समय से महाविकास आघाडी में इस बात को लेकर अच्छी खासी माथापच्ची चल रही थी कि, आगामी विधानसभा चुनाव मेें मविआ को बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री किस घटक दल से होगा. यह मामला तब और भी गरमाया था. जब शिवसेना उबाठा के मुखिया उद्धव ठाकरे ने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद हेतु नाम व चेहरा घोषित करने की मांग मविआ नेताओं के सामने रखी थी. जिसे कांग्रेस व शरद पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांगे्रस ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि, मुख्यमंत्री पद के बारे में चुनाव के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा. जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने भी मविआ की बैठक में यह कहते हुए पूरे मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया था कि, मविआ की ओर से जिसका भी नाम सीएम पद हेतु आगे किया जाएगा. वे उसका समर्थन करेगे. वहीं अब कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री बालासाहब थोरात ने यह घोषणा कर दी है कि, मविआ की सरकार में राज्य का अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस से ही होगा. जिसके चलते अनुमान जताया जा रहा है कि, मविआ में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मच सकता है.

Back to top button