बैलेट पर हो चुनाव, तो मैं इस्तीफा देने तैयार
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पडोले का पलटवार
भंडारा/दि.5 – विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली एकतरफा जीत के चलते चुनावी नतीजे पर संदेह व्यक्त करते हुए समूचे राज्य में विपक्षी दलों ने ईवीएम के खिलाफ आंदोलन करने की भूमिका अपनाई है. साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने बैलेट पेपर यानि मत पत्रिका के जरिए मतदान प्रक्रिया हेतु मांग उठानी शुरु की है. जिसे देखते हुए भाजपा नेता व विधायक परिणय फुके ने कहा था कि, पहले नाना पटोले ने ईवीएम के जरिए मिले विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए. जिसके बाद बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराया जाएगा. जिस पर पलटवार करते हुए नाना पटोले का कहना रहा कि, यदि बैलेट पेपर पर मतदान कराये जाने की वाकई गारंटी मिलती है, तो वे विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार है. ऐसे में अब भाजपा नेता परिणय फुके के समक्ष पटोले ने एक तरह से पेंच खडा कर दिया है. वहीं दोनों नेताओं के बीच एक बार फिर वाकयुद्ध शुरु होने के आसार दिखाई दे रहे है.
गत रोज साकोली निर्वाचन क्षेत्र के लाखांदुर में कांगे्रस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नाना पटोले ने कहा कि, उन्हें सलाह देने वाले भाजपा नेता ने निर्वाचन आयोग से बैलेट पेपर पर मतदान कराये जाने का पत्र लाना चाहिए और हम तो शुरु से ही बैलेट पेपर पर मतदान के लिए तैयार है. ऐसे में यदि बैलेट पेपर पर दोबारा चुनाव होने की गारंटी मिलती है, तो वे आज ही अपने विधायक पद से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लडने के लिए तैयार है. साथ ही नाना पटोले ने बैलेट पेपर के जरिए मतदान हेतु धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में भी जनजागृति किये जाने का आवाहन किया.