सूर्यवंशी मृत्यु मामले में सरकार ही दोषी, तो अदालत करवाए जांच
हाईकोर्ट में पहली सुनवाई के बाद बोले एड. प्रकाश आंबेडकर

छ. संभाजीनगर /दि.8- परभणी जिले में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई सोमनाथ सूर्यवंशी की संदिग्ध मौत के मामले में पहली सुनवाई आज बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ में हुई इस समय सोमनाथ सूर्यवंशी की मां की ओर से खुद वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने युक्तिवाद किया. जिसके बाद उन्होंने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही खुद राज्य सरकार जिम्मेदार है. अत: अदालत ने इस मामले की जांच का जिम्मा स्वीकार करते हुए एसआईटी का गठन करना चाहिए और यह एसआईटी अदालत के अधीन रहकर ही काम करे, ऐसा निवेदन याचिकाकर्ता रहने वाली सोमनाथ सूर्यवंशी की मां की ओर से अदालत से किया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, कंस्टोडियन डेथ के संदर्भ में मजिस्टेट द्वारा ही जांच किये जाने का प्रावधान है. लेकिन अदालत के निर्णय पश्चात आगे जांच कैसी हो, इसे लेकर कानून अधूरा है. जिसके चलते हमने अदालत को बताया कि, सोमनाथ सूर्यवंशी मामले में अगली कार्रवाई को लेकर पार्लियामेंट या असेंबली द्वारा जब तक कोई कदम नहीं उठाया जाता, तब तक अगली कार्रवाई किस तरह से हो, इसकी गाइड लाइन अदालत द्वारा दी जानी चाहिए. अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होनी है. इस समय के दौरान अदालत द्वारा एसआईटी गठन को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है, यह देखने वाली बात होगी.