अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अगर मराठा आरक्षण में बाधा डाली हो, तो राजनीति छोड दूंगा

डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने दिया मनोज जरांगे को जवाब

मुंबई/दि.19 – राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तो मराठा समाज को आरक्षण देना चाहते है, लेकिन डेप्यूटी सीएम फडणवीस इस काम में बाधा डाल रहे है. इस आशय का आरोप विगत दिनों मराठा आंदोलक मनोज जरांगे द्वारा लगाया गया था. जिस पर जवाब देते हुए डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने कहा कि, राज्य में सभी अधिकार मुख्यमंत्री के पास होते है. इस समय एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री है और हम उनके साथ काम कर रहे है. यदि सीएम शिंदे ने मराठा समाज के लिए कोई निर्णय लिया हो और मैने उसमें बाधा डाली हो, इस बात साबित होती है, तो मैं उसी वक्त पद से इस्तीफा देने के साथ ही राजनीति से संज्ञास ले लूंगा.
इसके साथ ही डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने यह दावा भी किया कि, वे खुद जब राज्य के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तो उनकी नेतृत्ववाली सरकार के दौरान ही मराठा समाज के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, यह बात मनोज जरांगे ने भुलनी नहीं चाहिए. क्योंकि हर बात को लेकर राजनीति करना भी ठीक नहीं है.

Back to top button