* नागपुर के किरणापुर की घटना
नागपुर/दि.3– मोबाइल पर हॉरर फिल्म देखकर एक 8 वर्षीय बच्चे ने गुड़ियां को फांसी दी. ऐसा ही प्रयोग करते हुए उसने स्वयं को भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धक्कादायक घटना पिंपरी-चिंचवड में घटी थी. यह घटना ताजी ही थी कि अब नागपुर में भी एक 11 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आयी है.
* मोेबाइल न देने पर की आत्महत्या
मोबाइल नहीं मिलता इसलिए एक बच्चे ने आत्महत्या किए जाने की धक्कादायक घटना नागपुर जिले के खापा पुलिस स्टेशन के तहत घटी. साहिल मेश्राम यह आत्महत्या करने वाले 11 वर्षीय बालक का नाम है. साहिल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. साहिल के जाने से उसके माता-पिता को जबर्दस्त धक्का पहुंचा है.
* छोटी उम्र में बच्चे के हाथ में मोबाइल
छोटी उम्र में ही आजकल बच्चों के हाथ में मोबाइल दिखाई देता है. मैदान पर जाकर खेलने की बजाय कई बच्चे मोबाईल देखने लगे हैं. इसके दुष्परिणाम बार-बार समाज के सामने आते रहते हैं.
नागपुर जिले के खापा पुलिस स्टेशन की हद में किरणापुर में रहने वाले मेश्राम परिवार को बच्चे के मोबाइल के व्यसन की ओर दुर्लक्ष करना महंगा पड़ा. भोलाजी मेश्राम का 11 वर्षीय बेटा साहिल मोबाइल पर गेम खेलना व वीडीओ देखता था. मोबाइल न देने की वजह से संतप्त साहिल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.इस मामले में खापा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है.