अन्य शहरमुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

रिसोड में पकडा गया अवैध गर्भपात का मामला

वैद्यकीय अधिकारियों ने सीधे ऑपरेशन थिएटर पर मारा छापा

वाशिम/दि.13 – जिले के रिसोड शहर स्थित शिव मुलव्याध व प्रसूतिगृह नामक अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात होने की जानकारी मिलते ही वाशिम के स्वास्थ्य पथक ने उक्त अस्पताल पर छापा मारा. जहां पर ऑपरेशन थिएटर में एक महिला का अवैध रुप से गर्भपात करवाया जा रहा था. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के पथक ने अवैध गर्भपात करवाते हुए अस्पताल के संचालक डॉ. अमोल भोपाले को रंगेहाथ ही धरदबोचा. जिसके खिलाफ पुलिस में अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार भी किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रिसोड तहसील निवासी एक गर्भवती महिला ने बुलढाणा जिले के मेहकर स्थित एक सोनोग्राफी कक्ष में पहुंचकर अपनी सोनोग्राफी की, तो पता चला कि, तो पता चला कि, उसके गर्भ में कन्याभ्रूण है. जिसके बाद संबंधित महिला को गर्भपात कराने हेतु रिसोड स्थित डॉ. अमोल भोपाले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ऐसी सूचना वैद्यकीय अधीक्षक प्रशांत पवार के पथक को मिली थी. जिसके चलते वैद्यकीय पथक ने रात के समय ही शिव मुलव्याध व प्रस्तुतिगृह नामक अस्पताल पर छापा मारा. जहां के ऑपरेशन थिएटर में एक महिला का अवैध तरीके से गर्भपात कराया जा रहा था. इस समय वैद्यकीय पथक ने गर्भपात के साहित्य सहित कुछ दबाव को भी जब्त करते हुए पंचनामे की कार्रवाई की और मामले की जांच शुरु की गई.

Back to top button