अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

मोदी की सभा हेतु मुरुम की अवैध ढुलाई

कराले ने की सीधे हाईकोर्ट से शिकायत

वर्धा/दि.13 – खदखद गुरुजी के नाम से सोशल मीडिया पर विख्यात कराले गुरुजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 सितंबर को होने जा रही सभा के मैदान को समतल करने अवैध मुरुम ढुलाई का आरोप किया है. उन्होंने इस बारे में सीधे बंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ को शिकायत भेज दी है. खंडपीठ जल्द सुनवाई कर सकती है. कराले गुरुजी का आरोप है कि, अब तक 10 हजार ब्रास मुरुम बगैर रॉयल्टी के डाला गया. सभी ट्रक ओवर लोड होने का आरोप कर कराले ने यह भी आरोप लगाया कि, प्रधानमंत्री मोदी की एक घंटे की सभा के लिए करोडों रुपए उडाये जा रहे हैं.
* स्वावलंबी मैदान पर तैयारी
पीएम मोदी 20 सितंबर को यहां स्वावलंबी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को चेक व सामग्री का वितरण करेंगे. लगभग 20 हजार लोगों के इस सभा में आने की संभावना है. जिलाधीश राहुल कर्डीले और उनकी टीम सरकारी कार्यक्रम होने से लगातार तैयारी में जुटे है. लगातार बारिश के कारण मैदान में कीचड ही कीचड हो गया था. ऐसे में मुरुम डाला जा रहा है. येलाकेली और जामठा से रोज 500 ट्रक मुरुम लाने का दावा शिकायत में किया गया.

Related Articles

Back to top button