अन्य शहर

किटकजन्य बीमारियों की तुरंत दखल लें

स्वास्थ्य विभाग का नागरिकों से आवाहन

धामणगांव रेल्वे/दि.29– बारिश के दिनों में किटकजन्य बीमारियां बढ़ने की संभावना बड़े पैमाने पर रहती है. इनमें मलेरिया, डेंग्यु, चिकनगुनिया बीमारी का प्रमाण अधिक होता है. जिसके चलते स्वयं की सुरक्षा करने हेतु नागरिकों से इस ओर ध्यान देने का आवाहन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग मार्फत प्रति वर्ष जून महीना यह हिवताप प्रतिरोध महीना के रुप में मनाया जाता है. इस हिवताप प्रतिरोध महीने निमित्त स्वास्थ्य कर्मचारी संगठना के जिला उपाध्यक्ष बी.एम. सरदार ने दापोरी ग्रामपंचायत अंतर्गत आने वाले वडगांव राजदी गांव में किटक जन्य बीमारिकों पर मार्गदर्शन किया. इसमें गांववासियों से सप्ताह में एक दिन सूखा पालकर घर के पानी के बर्तन साफ करने, पानी की टंकी पर पैक ढक्कन रखे.बारिश के दिनों में होने पानी के डबके बुझाने, गटारों को बहता करने के संदर्भ में जानकारी दी.
इस समय सरपंच समीर हांडे, उपसरपंच सुरेश टाले, स्वास्थ्य सेविका के.टी. निकम, ग्रामसेवक नरेन्द्र शिंदे, ग्रामपंचायत सदस्य महानंदा पंढरीनाथ कोल्हे, छबू खोंडे, प्रणिता डुकरे,. अनुसया तुपट, कल्पना बागडे, माधुरी घोडेस्वार, उमेश हांडे, ग्रा. पं. कर्मचारी सचिन राऊत उपस्थित थे.

Back to top button