काम सुधारो, वरना टिकट कटेगी
फडणवीस ने दी भाजपा विधायकों को सख्त ताकीद
* अब भाजपा भी ‘भाकरी फिराने’ की तैयारी में
मुंबई/दि.7- आगामी विधानसभा के मद्देनजर इस समय तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर की तैयारियों में जुट गये है. जिनमें सर्वाधिक गहमागहमी राज्य सहित केन्द्र की सत्ता संभाल रही भाजपा में देखी जा रही है, जहा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में टिकट हेतु एक से अधिक दावेदार है. वहीं लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने के चलते भाजपा पर विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने का दबाव भी है. ऐसे में प्रदेश भाजपा के नेता तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेन्द्र फडणवीस इस समय लगातार राज्य के अलग-अलग संभागों के विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं. जिनमें डिप्टी सीएम फडणवीस ने पार्टी के मौजूदा विधायकों को आगामी दो माह का अल्टीमेटम देते हुए साफ तौर पर चेतावनी दी है कि पार्टी के सभी विधायक अपने-अपने काम के तरीके और प्रदर्शन को सुधार ले अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव के समय पार्टी द्बारा उनकी टिकट निश्चित तौर पर काटी जा सकती है.
इस संदर्भ में राजनीतिक सूत्राेंं से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के मुंबई स्थित सरकारी आवास ‘ सागर’ बंगले पर विगत तीन दिनों से रोजाना ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों के भाजपा विधायकों की बैठके हो रही है. जिसके तहत अब तक कोकण व मुंबई क्षेत्र के विधायको की बैठकें हो चुकी है. वही आज उत्तर महाराष्ट्र के भाजपा विधायकों की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें डीप्टी सीएम फडणवीस ने अपनी चेतावनी को एक बार फिर दोहराया.