अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला में मांजे से कटा पैर, लगाने पडे 45 टाके

अकोला /दि.13- पुराना शहर बालापुर नाके के पास आज दोपहर एक वरिष्ठ महिला का पैर खतरनाक नायलॉन मांजे से इस कदर कट गया कि, महिला की जान पर बन आयी. महिला के पैर से खून बहना रोकने के लिए डॉक्टर्स को 45 टाके लगाने पडे. बताया गया कि, गुरुदेव नगर निवासी कलावती मराठे सडक पार कर रही थी. तब दो वाहनों के बीच पडे नायलॉन मांजे में उनका पैर फंस गया और वे बुरी तरह जख्मी हो गई. उनकी चीख सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया. लोगों का आरोप है कि, चायना मांजे का धडल्ले से उपयोग हो रहा है, जबकि यह मांजा पशु, पक्षी और मनुष्य के लिए अत्यंत घातक साबित हो रहा है.

Back to top button