चंद्रपुर में युवकों की टोली द्बारा घातक शस्त्रोें से हमला
पुलिस सिपाही की भर बस्ती में हत्या

* दूसरा गंभीर जख्मी
चंद्रपुर/ दि. 8- पठानपुरा मार्ग की बस्ती में स्थित बियर बार में दो पुलिस सिपाहियों का कुछ युवकों से झगडा हो गया. बाद में पुलिस और युवक बार से बाहर आए.् पुलिस सिपाही घर की ओर लौट रहे थे. पीछे से युवकों की टोली आयी. गली में पुलिस कर्मियों को रोका और गुप्ती से सपासप वार कर दिए. हमले में दिलीप चव्हाण (36) की जान चली गई. वहीं उनका साथी समीर चाफले (34) गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे डॉ. चेपुरवार के अस्पताल में भर्ती किया गया है. दाद महाल वार्ड के तीन युवकों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी चंद्रपुर के एसपी मुमक्का सुदर्शन ने दी.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 10 बजे यह वारदात हुई. जिससे जिले में कानून व्यवस्था का प्रश्न सतह पर आ गया है. जिले में आपराधिक घटनाएं बढ रही है. सरेआम हत्याएं हो रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चव्हाण के सीने में गुप्ती आरपार हो गई थी. वह मौके पर धराशाही हो गया. यह देख पास पडोस के लोग भागे. उन्होंने दोनों जख्मी पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल लाया. डॉक्टर्स ने दिलीप चव्हाण को मृत घोषित किया. चाफले को निजी अस्पताल भेजा गया.
शहर थाने पर भीड
पठानपुरा मार्ग की पिंक पैराडाइज बीयर बार के बगैर नियमों के चलाए जाने का आरोप कर बताया गया कि पुलिस कर्मी की हत्या के बाद जिला अस्पताल और शहर थाने के सामने देर रात जमावडा हो गया था. जिससे हालात व्यग्रतापूर्ण हो गये थे. भीड ने पुलिस के हत्यारों को तत्काल दबोचने की मांग की. घटनास्थल पर एसपी मुमक्का सुर्द्शन और अतिरिक्त एसपी रीना जनबंधु, निरीक्षक एकुले पहुंचे थे.