पुणे/ दि. 15- पुणे के केपीआयटी टैक्नॉलॉजी के अध्यक्ष रवि पंडित को फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की सूची में स्थान मिला है. इससे पहले पुणे के पर्सिस्टंट सिस्टम के संस्थापक अध्यक्ष और प्रबंध संचालक आनंद देशपांडे को इस लिस्ट में शामिल किया गया था. दुनिया के अग्रणी वाहन निर्माताओं को सॉफ्टवेअर सोल्युशन देनेवाली केपीआयटी का बाजार निवेश 40 हजार करोड है. कंपनी मेें 12 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. अमेरिका, जापान, चीन, थाइलैंड, यूरोप में कंपनी के कार्यालय है. पंडित की संपत्ति 1.2 अरब डॉलर हैं. केपीआयटी के शेयर में पिछले वर्ष भर से तेजी बनी हुई है. बाजार मूल्य के आधार पर पंडित को फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल किया गया हैं. चार्टर्ड एकाउंटंट से आयटी क्षेत्र में आय पंडित की कंपनी ने पिछले वर्ष 280 करोड रूपए का शुध्द लाभ कमाया था.