आगामी समय में स्थानीय निकाय के चुनाव स्वयं बल पर लडेंगे
दक्षिण सोलापुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भूमिका के कारण शिवसेना ठाकरे गट स्वतंत्र लडेगा

स्वयं उध्दव ठाकरे के आवाहन पर भी सांसद प्रणिती शिंदे ने नही ंनिभाया आघाडी धर्म
सोलापुर/दि.30- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी की जोरदार हार हुई है. जिसके झटके से आज भी महाविकास आघाडी उभरी नहीं है. एक ओर इस हार का ठिकरा ईवीएम मशीन पर फोडा जा रहा है. दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर मतभेद सामने आ रहे हैं. सोलापूर जिले में महाविकास आघाडी में हुए मतभेद राज्यभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे और सांसद प्रणिती शिंदे ने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया था. जिसके कारण ठाकरे गट के उम्मीदवार की हार होने का आरोप शिवसेना (उबाठा) की ओर से लगाया जा रहा है. जिसके कारण अब आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव स्वबल पर लडने की बात ठाकरे गट के जिला प्रमुख अजय दासरी ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में दिया है.
क्या है ठाकरे गट का आरोप
सोलापुर में विधानसभा चुनाव में हार ठाकरे गट को भारी पडा. जिसके कारण महाविकास आघाडी में बिगाडी की निशान उमट रहे हैं. शिवसेना ठाकरे गट के जिला प्रमुख अजय दासरी ने कहा कि सोलापुर मनपा व स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव शिवसेना ठाकरे गट स्वतंत्र रुप से लडने की भूमिका है.
आगामी समय में होने वाले स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव स्वयं बल पर लडने की हमारी अडीग है. दक्षिण सोलापुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भूमिका के कारण शिवसेना ठाकरे गट स्वतंत्र चुनाव लडेंगी. उध्दव ठाकरे ने खुद सांसद प्रणिती शिंदे को आवाहन करने के बाद भी उन्होंने आघाडी धर्म नहीं निभाया था. जिसके कारण आगामी काल में सभी चुनाव स्वयं बल पर लडने की रिपोर्ट हमने पार्टी प्रमुख को दी है.
कांग्रेस को उसके नेताओं ने घेरा
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गट) ने हमारे उम्मीदवार का काम नहीं किया. ऐसा हमारा आरोप है. जिसके कारण महाविकास आघाडी में रहकर शिवसेना को कोई फायदा नहीं मिलने वाला.दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धवलसिंह मोहिते पाटील ने पक्ष नेताओं को ही घेरा है. इस हार के स्थानीय नेता जवाबदार रहने की बात उन्होंने कही. जिसके कारण सोलापुर महाविकास आघाडी में दरार पडती दिखाई दे रही है.