अन्य शहरमहाराष्ट्र

अमरावती के डॉ. खांदेवाले का समावेश

नई शिक्षा नीति लागू करने सुकाणु समिति

मंत्री केसरकर अध्यक्ष होंगे
पुणे/ दि.७- उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन का आरंभ हो गया है. प्रक्रिया के लिए सरकार ने शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर की अध्यक्षता में सुकाणु समिति बनाई है. जिसमें अमरावती के बाल मानस विशेषज्ञ डॉ. विद्युत खांदेवाले का समावेश किया गया है.
समिति में प्रधान सचिव शिक्षा विभाग, राज्य प्रकल्प संचालक, सहसचिव, उपसचिव, अपर सचिव, शिक्षाविद, मुंबई के रमेश देशपांडे, ठाणे की रेवती श्रीनिवासन शामिल है. यह समिति सरकार द्वारा इस संदर्भ में स्थापित विभिन्न समितियों के रिपोर्ट बुलाकर आवश्यक निर्देश देगी. नीति में सहशिक्षा, समानता, गुणवत्ता, मुनासिब शिक्षा और उत्तरदायित्व ५ बातें मुख्य रूप से समाहित है. पहले के शैक्षणिक ढर्रे १०-२-३ रचना में परिवर्तन कर ५-३-३ -४ किया गया है. मूलभूत स्तर से पदवी तक शिक्षा का समावेश है.

Related Articles

Back to top button