अकोला के पांच सराफा प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा

आज सुबह से शुरु हुई छापे की कार्रवाई, शहर में मचा अच्छा-खासा हडकंप

* राज्य के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों का छापा टीम में समावेश
अकोला/दि.14 – स्थानीय गांधी चौक में मनपा संकुल के पास मेन मार्केट परिसर स्थित पांच सराफा प्रतिष्ठानों पर आज सुबह आयकर विभाग के पथकों द्वारा एक साथ छापामार कार्रवाई की गई. जिसकी जानकारी मिलते ही अकोला शहर के व्यापार जगत में अच्छा-खासा हडकंप मच गया है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अकोला स्थित पूनम ज्वेलर्स, अग्रवाल ज्वेलर्स, एकता ज्वेलर्स, ईशा ज्वेलर्स व प्रकाश ज्वेलर्स नामक सराफा प्रतिष्ठानों पर आज सुबह आयकर विभाग के पथकों द्वारा छापामार कारवाई की गई. इन पथकों में आयकर विभाग के मुंबई, नागपुर व छत्रपति संभाजी नगर सहित अन्य कुछ शहरों से वास्ता रखनेवाले अधिकारियों का समावेश रहने की जानकारी है.
बता दें कि, जिन प्रतिष्ठानों पर आज सुबह छापा पडा है, उनमें से पूनम ज्वेलर्स व प्रकाश ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान अलिमचंदानी परिवार द्वारा संचालित किए जाते है. वहीं ईशा ज्वेलर्स को लोढिया, अग्रवाल ज्वेलर्स को अग्रवाल तथा एकता ज्वेलर्स को अटलानी परिवार द्वारा संचालित किया जाता है, ऐसी जानकारी भी सामने आई है. इन सभी प्रतिष्ठानों में छापे की कार्रवाई शुरु करने के साथ ही आयकर विभाग के पथकों ने इन प्रतिष्ठानों के संचालकों के घर व दफ्तर में रखे दस्तावेजों को खंगालना भी शुरु किया. छापे यह कार्रवाई दोपहर बाद तक जारी थी. पता चला है कि, इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने संबंधित दुकानों के स्टॉक व बहिखातों सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की तथा संबंधित प्रतिष्ठान मालिकों व उनके कर्मचारियों से भी कडी पूछताछ की गई. यह कार्रवाई निश्चित तौर पर किस मामले को लेकर की जा रही है, इसका अधिकारिक विवरण अभी सामने नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है कि, यह टैक्स चोरी अथवा अघोषित संपत्ति से जुडा मामला हो सकता है.
* पिछले साल भी हुई थी कार्रवाई
बता दें कि, विगत वर्ष भी मई माह के दौरान ही आयकर विभाग ने अकोला में छापामार कार्रवाई की थी. उस समय नांदेड में एक बडी कार्रवाई करने के बाद आयकर विभाग के दल ने अकोला की ओर अपना रुख किया था और नागपुर से आए आयकर अधिकारियों ने उस समय शहर में आंगडिया सर्विस एजेंसी के कार्यालय सहित दो अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था. वहीं इस बार भी मई माह के दौरान ही आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अकोला शहर के सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल तथा आशंका जताई जा रही है कि, इस कार्रवाई के चलते बडे पैमाने पर टैक्स चोरी या काले धन से संबंधित मामले का खुलासा हो सकता है.
* एकता ज्वेलर्स के चार प्रतिष्ठानों पर दबिश
वहीं यह जानकारी भी सामने आई कि, अटलानी परिवार के अकोला स्थित एकता ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान पर छापा मारने के साथ ही इस परिवार के अमरावती, परतवाडा व यवतमाल स्थित एकता ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठानों पर भी आयकर विभाग के पथकों द्वारा एक ही समय दबिश देकर आर्थिक लेन-देन के संबंधि दस्तावेजों की जांच-पडताल करनी शुरु की गई और चारों प्रतिष्ठानों में दोपहर बाद तक छापे की कार्रवाई जारी थी.

Back to top button