दूसरे दिन भी अकोला के पांचों ज्वेलर्स शोरुम में जारी रहा आयकर विभाग का छापा

गत रोज सुबह पांचों प्रतिष्ठानों पर आयकर अधिकारियों ने दी थी दबिश

* पांचों प्रतिष्ठानों में रोकड व स्टॉक सहित दस्तावेजों की चल रही जांच-पडताल
* हर प्रतिष्ठान के सामने आयकर विभाग के तीन-तीन वाहन, कडा बंदोबस्त
* प्रत्येक पथक में है 8 से 10 अधिकारियों का समावेश, कार्रवाई को लेकर जबरदस्त गोपनीयता
अकोला/दि.15 – गत रोज आयकर विभाग के अलग-अलग पथकों द्वारा अकोला शहर स्थित स्थित पांच सराफा प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई की गई थी. जिसके तहत अकोला शहर के गांधी चौक में मनपा संकुल के पास मेन मार्केट परिसर स्थित पूनम ज्वेलर्स, अग्रवाल ज्वेलर्स, एकता ज्वेलर्स, ईशा ज्वेलर्स व प्रकाश ज्वेलर्स नामक सराफा प्रतिष्ठानों पर गत रोज सुबह आयकर विभाग के पथकों द्वारा एक साथ दबिश दी गई थी और पांचों प्रतिष्ठानों में नकद रकम तथा सोने-चांदी के उपलब्ध स्टॉक सहित आर्थिक लेनदेन से संबंधित व्यवहारों की रसीद के साथ ही अन्य जरुरी दस्तावेजों की पडताल करनी शुरु की थी. पता चला है कि, यह कार्रवाई कल देर रात तक चलने के साथ ही आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. जिसके चलते अकोला शहर सहित जिले के सराफा व्यवसायियों के साथ-साथ तमाम व्यापारिक क्षेत्रों में अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज सुबह अकोला शहर में स्थित पूनम ज्वेलर्स, अग्रवाल ज्वेलर्स, एकता ज्वेलर्स, ईशा ज्वेलर्स व प्रकाश ज्वेलर्स नामक सराफा प्रतिष्ठानों पर अचानक ही तीन-तीन वाहन एक साथ आकर रुके और इन वाहनों में सवार होकर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों ने सीधे संबंधित प्रतिष्ठानों के भीतर घूसकर अपना परिचय देते हुए छापे की कार्रवाई शुरु की. पता चला है कि, आयकर विभाग के प्रत्येक पथक में 8 से 10 अधिकारियों व कर्मचारियों का समावेश है. जिसके चलते इस समय अकोला शहर में आयकर विभाग के लगभग 50 अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी है. जिन्हें अमरावती व अकोला सहित मुंबई, पुणे व नागपुर से आए आयकर विभाग के अधिकारियों का समावेश रहने की जानकारी है.
* कम्प्युटर डेटा व दस्तावेज खंगाले
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों ने इन पांचों प्रतिष्ठानों के साथ-साथ प्रतिष्ठान संचालकों से घरों पर भी जांच-पडताल की ओर उनके घर व प्रतिष्ठान में रखे कम्प्युटरों का डेटा खंगालने के साथ-साथ सभी प्रतिष्ठानों से आर्थिक लेने-देन से संबंधित दस्तावेज भी खंगाले गए. इसके अलावा सभी प्रतिष्ठानों में सोने व चांदी के स्टॉक सहित नकद रकम का भी खाता बही के साथ मिलान किया गया.
* इन प्रतिष्ठानों पर पडे है छापे
जिन प्रतिष्ठानों पर विगत दो दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. उनमें से पूनम ज्वेलर्स व प्रकाश ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान अलिमचंदानी परिवार द्वारा संचालित किए जाते है. वहीं ईशा ज्वेलर्स को लोढिया, अग्रवाल ज्वेलर्स को अग्रवाल तथा एकता ज्वेलर्स को अटलानी परिवार द्वारा संचालित किया जाता है, ऐसी जानकारी भी सामने आई है. इन सभी प्रतिष्ठानों में छापे की कार्रवाई शुरु करने के साथ ही आयकर विभाग के पथकों ने इन प्रतिष्ठानों के संचालकों के घर व दफ्तर में रखे दस्तावेजों को खंगालना भी शुरु किया है और छापे यह कार्रवाई आज लगातार दूसरे दिन जारी थी.
* पिछले साल भी हुई थी कार्रवाई
बता दें कि, विगत वर्ष भी मई माह के दौरान ही आयकर विभाग ने अकोला में छापामार कार्रवाई की थी. उस समय नांदेड में एक बडी कार्रवाई करने के बाद आयकर विभाग के दल ने अकोला की ओर अपना रुख किया था और नागपुर से आए आयकर अधिकारियों ने उस समय शहर में आंगडिया सर्विस एजेंसी के कार्यालय सहित दो अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था. वहीं इस बार भी मई माह के दौरान ही आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अकोला शहर के सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल तथा आशंका जताई जा रही है कि, इस कार्रवाई के चलते बडे पैमाने पर टैक्स चोरी या काले धन से संबंधित मामले का खुलासा हो सकता है.

 

Back to top button