अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

निंबालकर भाइयों के घर इनकम टैक्स की रेड

वॉट्सअ‍ॅप पर रखा स्टेटस

* इंदापुर, फलटन पहुंचे अधिकारी
इंदापुर/ दि. 5- विधान परिषद के सभापति रहे रामराजे निंबालकर के चचेरेभाई संजीव राजे निंबालकर के घर आज सबेरे आयकर अधिकारियों ने रेड की. फलटन और इंदापुर में निंबालकर के अनेक ठिकानों पर छापे मारे गये. दर्जनों अधिकारियों की टीम उनके भाई रघुनाथ राजे निंबालकर के घर भी पहुंची. इस बीच निंबालकर ने आयटी रेड का वॉट्सअ‍ॅप स्टेटस रखा और अपने समर्थकों से नाहक भीड न करने का आवाहन किया.
सबेरे 6 बजे से आयकर अधिकारी फलटन के मलठन में निंबालकर के घर और उनके सहयोगी रनवरे के घरों पर पहुंचे हैं. नेचर डिलाइट के देसाई और जामदार के घरों पर भी जांच अधिकारी धमके. नेचर डिलाइट डेयरी के ठिकानों पर छापा मारा. बैलवाडी में डेयरी के संचालक अर्जुन देसाई के घर भी पहुंचे है. देसाई के घर के बाहर कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है. मयूर जामदार के यहां आयकर अधिकारियों ने धडक देकर बारामती रोड के चिखली मोड के देसाई अस्पताल में भी जांच पडताल शुरू की.

Back to top button