पुणे/दि. 22 – राकांपा के नेता मंगलदास बादल ने शिवाजीराव भोसले बैंक गैरव्यवहार प्रकरण में की धोखाधडी के मामले में आयकर विभाग द्वारा जांच जारी रहते आज हिंद केसरी अभिजीत कटके के यहां आईटी रेड की गई. तडके से ही आयकर अधिकारी कटके के घर धमके. प्राथमिक जानकारी के अनुसार कटके पिता और मंगलदास बादल के बीच आर्थिक व्यवहार हुए थे.
* 2015 में महाराष्ट्र केसरी
2015 में महाराष्ट्र केसरी बने अभिजीत कटके ने उससे पहले दो बार उपविजेता का मान पाया था. जून 2023 में कटके ने हरियाना में हिंद केसरी स्पर्धा जीती थी. जिससे पूरे राज्य में जल्लोश हुआ था. उन्हीं कटके पर आज आईटी रेड होने से पुणे में खलबली मची है.
* कार्रवाई में राजनीति
अभिजीत कटके पर हुई आईटी रेड को लेकर कहा जा रहा कि, राजनीतिक कारणों से भी यह कार्रवाई की गई हो. कोथरुड विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने चंद्रकांत पाटिल को उम्मीदवारी दी है. जिससे अमोल बालवडकर नाराज हो गए हैं. बालवडकर अभिजीत कटके के जंवाई है. उन्होंने कहा कि, कटक के घर आयकर विभाग का छापा की कार्रवाई धक्कादायक है. उनका कोई गलत धंधा नहीं होने पर भी आयकर विभाग की रेड क्यों पडी, यह प्रश्न मुझे भी सता रहा है.