राकांपा अजीत से राकांपा शरद पवार में इनकमिंग तेज
शिंगणे और निंबालकर 14 को लेंगे प्रवेश
मुंबई/दि. 9 – महायुति सरकार में सत्तारुढ रहने के बावजूद राकांपा अजीत पवार गट से राकांपा शरद पवार गट में जाने की नेताओं की होड लगी है. कई बडे नाम अगले कुछ ही दिनों में दोबारा साहेब अर्थात शरद पवार के साथ होंगे. इन नामों में सिंदखेड राजा के विधायक राजेंद्र शिंगणे, फलटन के रामराजे निंबालकर आगामी 14 तारीख को शरद पवार के पक्ष में एंट्री लेने का दावा खबर में किया गया है. बुलढाणा जिला बैंक के अध्यक्ष शिंगणे पहले भी ना-नुकर के बाद अजीत पवार गुट में शामिल हुए थे. अब विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का समय नजदीक आने के साथ शरद पवार गुट में इनकमिंग तेज हो गई है.
* यह नेता लौटेंगे पवार खेमे में
राजेंद्र शिंगणे और निंबालकर के साथ ही वाई विधानसभा के मदन भोसले, कोपरगांव के विवेक कोल्हे, मावल के बाला भेंगडे, वडगांव शेरी के बापू पठारे, पंढरपुर मंगलवेढा के प्रशांत परिचारक, मोहोल के राजन पाटिल, माढा के बबन शिंदे, बार्शी दिलीप सोपल और रमेश कदम दोबारा शरद पवार गुट में जाने की संभावना बताई जा रही है. पवार इन सभी को विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी दे सकते हैं. मंगलवार को ही एक बडे नाम ने पवार के मोतीबाग स्थित निवास पर जाकर उनसे भेंट की. लौटते समय वे सुप्रिया सुले की कार में मीडिया से मुंह छिपाते देखे गए. उस नाम को लेकर भी अटकलें शुरु है.