10 वीं सहित 12 वीं के परीक्षा शुल्क में बढोतरी
राज्य मंडल कार्यकारी परिषद का निर्णय
पुणे/दि. 10- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से ली जानेवाली कक्षा 10 वीं के परीक्षा शुल्क में बढोतरी करने का निर्णय राज्य मंडल कार्यकारी परिषद ने लिया. इसके मुताबिक माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र पुरक परीक्षा जुलै-अगस्त 2024 और मुख्य परीक्षा-2025 के लिए सुधारित शुल्क निश्चित किए जानेवाले है. 10 वीं के नियमित तथा पुरक परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 420 रुपए से 470 रुपए तथा निजी विद्यार्थी आवेदन और पंजीयन शुल्क ऐसे कुल 1340 रुपए कर दिए गए है.
राज्य मंडल की सचिव अनुराधा ओक ने 10 वीं के सुधारित परीक्षा शुल्क के संदर्भ में परिपत्रक जारी किया है. इसके मुताबिक 10 वीं की परीक्षा देनेवाले नियमित विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क 470 रुपए, प्रशासकीय शुल्क 20 रुपए, अंकपत्रिका लेमिनेशन 20 रुपए शुल्क, प्रमाणपत्र 20 रुपए, प्रात्यक्षिक परीक्षा शुल्क (शास्त्र विषय) 10 रुपए, प्रात्यक्षिक परीक्षा शुल्क (तकनीकी विषय) 100 रुपए तथा निजी विद्यार्थी नाम रजिस्ट्रेशन आवेदन (सूचना पुस्तिका सहित) 130 रुपए और पंजीयन शुल्क 1210 रुपए लिए जानेवाले है. पुरक परीक्षार्थी और कुछ विषय लेकर परीक्षा में बैठनेवाले विद्यार्थियों की सुधारित परीक्षा शुल्क 470 रुपए, प्रशासकीय शुल्क 20 रुपए, अंकपत्रिका लेमिनेशन सहित शुल्क 20 रुपए, प्रात्यक्षिक परीक्षा (शास्त्र विषय) 10 रुपए और प्रात्यक्षिक परीक्षा शुल्क (तकनीकी विषय) 100 रुपए रहनेवाला है. तथा श्रेणी सुधार के लिए होनेवाली नियमित और निजी विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क 930 रुपए, प्रशासकीय शुल्क 20 रुपए, अंक पत्रिका शुल्क 20 रुपए, प्रात्यक्षिक शास्त्र 10 और तकनीकी विषय 100 रुपए ऐसी बढोतरी हुई है.
* छपाई व स्टेशनरी के भाव बढने से निर्णय
राज्य मंडल की बैठक में छपाई और स्टेशनरी के भाव बढने से परीक्षा शुल्क बढाना आवश्यक रहनेबाबत चर्चा हुई थी. उसके मुताबिक कुछ प्रमाण में बढोतरी की गई है. साथ ही परीक्षको सहित अन्य घटको के मानधन में भी बढोतरी होना आवश्यक है.
– महेंद्र गणपुले, प्रवक्ता
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला मुख्याध्यापक संघ.