अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनाव से पहले प्रदेश प्रशासन में बढे फेरबदल

आयोग ने मंगाई बदली पात्र अधिकारियों की सूची

* मुंबई निगमायुक्त चहल का तबादला तय
मुंबई/ दि.4- लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के प्रशासन में बडा बदलाव होगा. बदली पात्र अधिकारियों की सूची चुनाव आयोग ने मंगाई है. मार्च- मई दौरान लोकसभा चुनाव उपरांत 5 माह से विधानसभा चुनाव होने है. अत: दोनों चुनाव को ध्यान में रखकर स्थानांतरण होने की संभावना उच्च पदस्थ सूत्रों ने व्यक्त की एवं बताया कि मंत्रालय के सनदी अधिकारी और अन्य अफसरान के स्थानांतरण चुनाव के कारण नहीं होंगे तथापि उनके तबादलों पर कोई प्रतिबंध भी नहीं होगा. मुंबई मनपा के आयुक्त इकबाल सिंह चहल का स्थानांतरण तय माना जा रहा. उन्हें इस पद पर कार्य करते हुए तीन वर्ष से अधिक समय हो गया है.
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची अपडेट करने, मतदान केंद्र तय करने की तैयारी छेड दी है. आयोग के अधिकारी प्रदेश में डेरा डालकर अवलोकन कर रहे है. अत: प्रशासकीय अधिकारियों के स्थानांतरण को फिलहाल रोक दिया गया है. एक ही जगह तीन वर्ष पूर्ण करनेवाले अधिकारियों की सूची तलब की गई. गृह जिलों में कार्यरत अफसरान के तबादले जरूर होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग द्बारा बदली पात्र अधिकारियों की लिस्ट आने के बाद कल 5 जनवरी से चुनाव आयोग के अधिकारी समीक्षा करेंगे. उपरांत 15 जनवरी से 15 फरवरी दौरान राज्य के अधिकारियों की विभाग निहाय बदली होगी. तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करनेवाले राजस्व के विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, अतिरिक्त जिलाधिकारी, उपजिला अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस आयुक्त, उपायुक्त, मनपा आयुक्त, पालिका मुख्याधिकारी सहित विविध फील्ड में कार्यरत अधिकारियों के ट्रांसफर होने की संभावना है. तबादले भले ही राज्य शासन करेगी. किंतु चुनाव आयोग के निर्देश व अनुमति पश्चात संबंधित स्थानांतरण आदेश जारी होंगे. आचार संहिता का डर बताकर शासकीय अधिकारी लोगों के काम चुनाव दौरान नहीं करते. किंतु इस बार आचार संहिता के दौर में केवल मतदाताओं पर प्रभाव डालनेवाली घोषणा या काम न करें. जिन कामों को पहले स्वीकृति दी जा चुकी है, वह कार्य शुरू किए जा संकेगे. चुनाव आयोग स्पष्ट निर्देश देगा.

 

Related Articles

Back to top button