राज्य में छात्राओं हेतु बनेंगे स्वतंत्र आयटीआय
सभी संभागीय मुख्यालयों में धनगर समाज के छात्रों हेतु बनेंगे छात्रावास

** महिला सक्षमीकरण हेतु चलेगा आदिशक्ति अभियान, आदिशक्ति पुरस्कार भी दिए जाएंगे
* पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की विरासतों के संरक्षण हेतु किया जाएगा विशेष जतन
* राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए 10 महत्वपूर्ण फैसले
* पहली बार अहिल्या नगर के चौंडी में हुई कैबिनेट की बैठक
अहिल्या नगर/दि.6 – पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती निमित्त राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने पहली बार अहिल्या नगर के चौंडी में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया और कैबिनेट की इस ऐतिहासिक बैठक के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेहद महत्वपूर्ण निर्णयों की घोषणा की. जिसके तहत महिला सक्षमीकरण एवं पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की विरासतों के जतन व संरक्षण पर सरकार द्वारा विशेष जोर दिया गया. जिसके जरिए राज्य में छात्राओं हेतु स्वतंत्र आयटीआय स्थापित करने तथा प्रत्येक संभागीय मुख्यालय में धनगर समाज के मैट्रीकोत्तर शिक्षा प्राप्त करनेवाले गुणवत्ताधारक विद्यार्थियों हेतु 200 की प्रवेश क्षमता रहनेवाले छात्रावास निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें छात्रों हेतु 100 व छात्राओं हेतु 100 की प्रवेश क्षमता रहनेवाले छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा.
आज हुई कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने राज्य में महिला सक्षमीकरण हेतु आदिशक्ति अभियान चलाने तथा आदिशक्ति पुरस्कार योजना संचालित करने की भी घोषणा की. साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि, पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर के जीवनकार्यों का सम्मान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा एक फिल्म का निर्माण भी किया जाएगा और इस बहुभाषिक फिल्म के जरिए पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी के जीवन व उनके द्वारा किए गए कामों को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही इस बैठक के निमित्त चौंडी में स्मृति स्थल का जतन करने हेतु 681 करोड रुपए के प्रारुप को मान्यता दी गई. साथ ही विदर्भ के माहुरगढ विकास प्रारुप हेतु 829 करोड रुपए, अष्टविनायक मंदिर हेतु 147 करोड रुपए, तुलजापुर के मंदिर हेतु 1865 करोड रुपए व नाशिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर विकास प्रारुप हेतु 275 करोड रुपए ऐसे कुल 5520 करोड रुपए के कामों को मान्यता दी गई. साथ ही अहिल्या नगर जिले में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर के नाम पर सरकारी मेडीकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई. इसके अलावा धनगर समाज के विद्यार्थियों को नामांकित शालाओं में प्रवेश देने हेतु यशवंत योजना शुरु करने का निर्णय लिया गया. जिसके जरिए राज्य की नामांकित शालाओं में धनगर समाज के 10 हजार विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा.
इसके अलावा पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर द्वारा बनाए गए कुओं को पुनर्जिवित करने का काम जलसंवर्धन विभाग द्वारा किया जाएगा. जिसके तहत अहिल्यादेवी होलकर द्वारा बनाए गए 19 कुओं, 6 कुंडों व 34 जलाशयों का संवर्धन किया जाएगा. साथ ही अहिल्यादेवी की त्रि-शताब्दी के निमित्त डाक टिकट सहित प्रेरणा गीत भी जारी किया जा रहा है और राज्य की महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व स्वास्थ संबंधि समस्याओं को लेकर समाज में संवेदनशिलता निर्माण करने हेतु जनजागृति अभियान चलाया जाएगा. साथ ही कुपोषण, बालमृत्यु व माता मृत्यु का प्रमाण कम करते हुए लिंदभेद को दूर कर लडकियों में शिक्षा का प्रमाण बढाने के साथ ही बालविवाह मुक्त समाज निर्मिति, पारिवारिक हिंसाचार मुक्त परिवार, अनिष्ठ प्रथाओं के निर्मूलन, महिलाओं को सरकारी योजनाओं लाभ व स्वयंरोजगार के अवसर जैसे मुद्दो पर काम किया जाएगा. साथ ही अहिल्या नगर जिले के राहुरी में दिवाणी न्यायालय वरिष्ठ स्तर की स्थापना की जाएगी.