इंडिया आघाडी की 5 नवंबर बाद नागपुर में रैली
लोकसभा 2024 का प्रचार का श्रीगणेश
* बडे नेताओं की रहेगी उपस्थिति
प्रतिनिधि/दि.14
नागपुर – 26 दलों के आईएनडीआईए इंडिया आघाडी का लोकसभा 2024 के प्रचार का शुभारंभ संघभूमि नागपुर से होगा. 5 नवंबर पश्चात यहां बडी रैली आयोजित की जाएगी. अभी तिथि तय नहीं है. किंतु बताया जा रहा कि, आघाडी के बडे लीडर्स रैली में आएंगे. बता दें कि, इंडिया की 2 बार रैली की घोषणा टालनी पडी है. पहले भोपाल से शुरुआत की जानी थी. किंतु सनातन धर्म पर द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन द्बारा की गई टिप्पणी के कारण भोपाल की सभा रद्द की गई. नागपुर में भी अक्तूबर में ही रैली की सोची गई थी. मगर सितंबर मासांत में यहां बादल फटने जैसी बरसात हो गई और बाढ के हालात हो गए. इसलिए रैली को नवंबर तक टाल दिया गया है.
नवंबर में रैली होने की जानकारी आघाडी समन्वय समिति के सदस्य और शिवसेना उबाठा सांसद संजय राउत ने दी. बताते हैं कि, भोपाल की रैली मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव और यह चुनाव आम आदमी पार्टी द्बारा अलग से लडने की घोषणा के कारण कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने टाल दी. आम आदमी पार्टी इंडिया आघाडी का सदस्य होने के बावजूद मध्यप्रदेश में अलग से चुनाव लडने पर आमादा है. अभी नागपुर रैली की तारीख तय नहीं हुई है. अगले सप्ताह तारीख और स्थान तय होगा. इस रैली का आयोजन राकांपा शरद पवार, कांग्रेस और शिवसेना उबाठा करेगी.