
* 7 मिनिट में 24 मिसाईल दागी, 9 आतंकी ठिकाने तबाह
* मुजफ्फराबाद, पोटली, गुलमर्ग, भिंबेर, मुरीदके, बहावलपुर, सियालकोट, रावलकोट, चकस्वारी में आतंकी ठिकाने उद्धवस्त
* 6 आतंकी हमलों का भारत ने एक साथ लिया बदला
* ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म, बोला – अच्छा होता मैं भी मर जाता
* 9 आतंकी ठिकानों में जैश के 4, लश्कर के 3, हिजबुल के 2 ट्रेनिंग सेंटर थे
नई दिल्ली/दि.7 – आखिरकार भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर ही दी. इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की. जानकारी के मुताबिक इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. भारत ने बुधवार रात डेढ़ बजे ’ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. आगे 20 फोटोज में एयर स्ट्राइक, तबाही, राहत-बचाव और पाकिस्तान के जवाबी कार्रवाई की. 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (झेघ) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात 1.52 बजे सोशल मीडिया पर इस एक्शन की जानकारी दी. इस एक्शन को ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया. न्यूज एजेंसी झढख ने बताया कि मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके समेत कुल 7 शहरों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई. इनमें जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 ठिकाने शामिल हैं.
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के करीब 9 घंटे बाद सरकार, सेना और एयरफोर्स के अफसरों ने घटना की जानकारी दी. बुधवार सुबह 10:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग से पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया. इसमें बताया गया कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:11 बजे के बीच 7 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए. हालांकि ऑपरेशन पूरा होने में कुल 25 मिनट का समय लगा. देश के इतिहास में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी.
* सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीरें दिखाइ
सेना का ऑपरेशन कुल 25 मिनट चला. जो फुटेज जारी किए गए, उनके मुताबिक मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:11 बजे तक 7 मिनट में आतंकियों के कुल 9 टारगेट तबाह किए. हालांकि कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपने बयान में ऑपरेशन का समय रात 1.05 से 1.30 बजे के बीच बताया. सभी टारगेट्स पर आतंकियों के शेल्टर, ट्रेनिंग सेंटर और लॉन्च पैड बने हुए थे.
* तबाह किए गए आतंकी ठिकानों की सूची
न्यूज एजेंसी झढख ने बताया कि मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके समेत कुल 7 शहरों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई. इनमें जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 ठिकाने शामिल हैं.
* 11 भारतीय एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन बंद
– एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने 15 शहरों में उड़ानें रद्द कीं, करतारपुर कॉरिडोर बंद
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद भारत ने 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिए हैं. श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में उड़ानें रोकी गई हैं. यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है. यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाते थे.