अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

वर्ल्ड हैपी इंडेक्स में पाकिस्तान से भी पीछे है भारत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बेबाक बयान

नागपुर/दि.29 – केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने स्पष्ट बयानों और दो टूक अंदाज में बात करने के लिए विख्यात है. स्थानीय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) में आज हुए दीक्षांत समारोह में भी उन्होंने बेधडक तरीके से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, वर्ल्ड हैपी इंडेक्स में भारत 118 वें स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान 109 वें स्थान पर है, यानी खुश रहने के मामले में हम पाकिस्तान से भी पीछे हैं.
इस समय केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, इस समय हैपी ह्युमन इंडेक्स की सर्वत्र चर्चा है. ऑक्सफर्ड विद्यापीठ के वेल बीईंग रिसर्च सेंटर ने वर्ल्ड हैपी इंडेक्स हेतु सर्वेक्षण किया था. जिसमें 147 देशों का सुक्ष्म अध्ययन किया गया और फिनलैंड को अव्वल स्थान देते हुए दुनिया का सबसे खुश देश माना गया. वहीं इस सर्वेक्षण में भारत 118 वें स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान ने 109 वां स्थान हासिल किया है. जिसका सीधा मतलब है कि, भारत की तुलना में पाकिस्तान के लोग ज्यादा खुश है.

Back to top button