भारत को हर एक खून के कतरे की कीमत चुकानी होगी
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने दी धमकी

इस्लामाबाद./दि.8 – भारत द्वारा गत रोज ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को संसद में भाषण देने के बाद टीवी पर जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम अपने देश की हिफाजत के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को कुछ ही घंटों में जवाब देकर पीछे खदेड़ दिया है.
पाकिस्तानी पीएम ने चेतावनी देते हुए कहा, भारत को खून के हर कतरे की कीमत चुकानी होगी. क्योंकि पाकिस्तान जानता है, किसे कैसे जोरदार जवाब देना है. पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की सेनाओं को सलाम किया और कहा कि पूरा देश उनकी बहादुरी और बलिदान पर गर्व करता है. शरीफ ने 2 बार देश को संबोधित किया. पहली बार उन्होंने संसद में अपना संबोधन दिया. इसके बाद उन्होंने टीवी पर जनता को संबोधित किया.
* पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की धमकी- भारतीय सैन्य ठिकाने निशाने पर
इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि हम भी भारत में केवल सैन्य ठिकानों पर हमला करेंगे, नागरिक ठिकानों पर नहीं. आसिफ ने कहा कि जंग की स्थिति में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करेगा. वह टकराव को सैन्य ठिकानों तक ही सीमित रखेंगे. आसिफ ने भारत के 5 लड़ाकू विमानों को उड़ाने के दावे पर बेतुका बयान दिया. बुधवार को एक इंटरव्यू में जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ये सब सोशल मीडिया पर है. ख्वाजा आसिफ से पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें अपने दावे को सच साबित करने के लिए कोई सबूत है, तो उन्होंने कहा कि यह सब इंडियन सोशल मीडिया पर भी चल रहा है कि प्लेन का मलबा उनके इलाके में गिरा है. पाकिस्तान ने कई बार दावा किया है कि उसने पांच भारतीय लड़ाकू विमान और एक ड्रोन को मार गिराया है. भारत ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.