अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मुफ्तखोरी में भारतीय सबसे आगे

केंद्रीय मंत्री गडकरी के बिंदास बोल

नागपुर/दि.31 – अगर दुनिया में कही पर भी कोई चीज मुफ्त में मिल रही है, तो उसे लेने हेतु लगने वाली कतार में भारतीय नागरिकों की संख्या ही सबसे अधिक दिखाई देती है. जिसका सीधा मतलब है कि, पूरी दुनिया में हम भारतीय मुफ्तखोरी में सबसे आगे है. इस आशय का प्रतिपादन अपने बिंदास बयानों के लिए मशहूर रहने वाले केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया.
नागपुर विमानतल के पास ही स्थित ग्रैंड एयरपोर्ट बैंक्वेट में आज आयोजित पर्यटन पॉलिसी 2024 के कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए नितिन गडकरी ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही कहा कि, वे एक बार अपनी पत्नी के साथ किसी काम के चलते स्वित्झरलैंड गये थे. जहां पर एक बडी नामांकित कंपनी द्वारा मुफ्त में चॉकलेट बांटे जा रहे थे, उस समय उन्होंने हंसी-मजाक में अपनी पत्नी से कहा था कि, इस कतार में सबसे अधिक लोग भारतीय ही मिलेंगे. जिस पर उनकी पत्नी ने भरोसा नहीं किया था, लेकिन जब उन्होंने खुद कतार के पास जाकर देखा, तो वहां वाकई कतार में लगे लोगों में सबसे अधिक लोग भारतीय ही थे. जिसका सीधा मतलब है कि, मुफ्तखोरी में हम भारतीय लोग पूरी दुनिया में सबसे आगे है और मुफ्तखोरी हमारे स्वभाव में शामिल है.

Related Articles

Back to top button