मूर्तिजापुर की बहू भी हुई इंदौर बस हादसे का शिकार
एक दिन बाद ही मूर्तिजापुर वापिस आनेवाली थी अस्वा मुर्तूजा अली
मुर्तिजापूर/दि.19– गत रोज इंदौर से अमलनेर की ओर जा रही महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस खरगौन जिले के खलघाट के पास हादसे का शिकार हो गई थी और इस बस के पूल से नीचे गिरने की वजह से हुए हादसे में बस में सवार 13 यात्रियों की मौत हो गई थी. इन 13 यात्रियों में मूर्तिजापुर निवासी अस्वा मुर्तूजा अली (28) का भी समावेश रहा. यह खबर सामने आते ही मूर्तिजापुर शहर में जबर्दस्त शोक की लहर व्याप्त हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय जुनी बस्ती स्थित हुसैनी हार्डवेअर के संचालक अख्तर हुसैन अकबर अली सैफी की छोटी बहू अस्वा मुर्तूजा अली का मायका जलगांव जिले के अमलनेर में है. अख्तर हुसैन के बेटे मुर्तूजा हुसैन सैफी के साथ अस्वा बोहरा का विवाह वर्ष 2018 में हुआ था. हाल ही में अस्वा मुर्तूजा अली अपने मायके अमलनेर गई थी. जहां से अपनी बीमार मौसी से मुलाकात करने के लिए वे इंदौर पहुंची थी और मौसी को देखने व रिश्तेदारों से मुलाकात करने बस के जरिये कल वापिस अमलनेर आ रही थी. अमलनेर पहुंचने के बाद उन्हें अगले दिन यानी आज अमलनेर से मूर्तिजापुर के लिए रवाना होना था और यदि सबकुछ ठीकठाक रहा होता, तो शायद आज मंगलवार की शाम तक अस्वा मुर्तूजा अली अपने ससुराल यानी अपने घर पहुंच गई होती, लेकिन इंदौर से अमलनेर आते समय बीच रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ. जिसमें अस्वा मुर्तूजा अली सहित बस में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई. यह खबर मिलते ही अमलनेर सहित मूर्तिजापुर में शोक की लहर व्याप्त हो गई.