राज्य के 6 शहरों में सूचना तकनीकी ज्ञान केंद्र

नागपुर/दि.11– सूचना तकनीकीज्ञान उद्योगों को प्रोत्साहन व रोजगार निर्मिति के लिए देशभर में शुरु किए गए कुल 62 सॉफ्टवेअर टेक्नॉलॉजी पार्क (एसटीपी) में से 54 दूसरी और तीसरी श्रेणी के यानि तुलना में छोटे शहरों में है. इसमें महाराष्ट्र के नागपुर सहित 6 शहरों का समावेश है.
केंद्रीय सूचना तंत्रज्ञान मंत्रालय की जानकारी के अनुसार आयटी उद्योग से रोजगार निर्मिती के अवसर अधिक होने के कारण केंद्र शासन ने इस क्षेत्र के उद्योगों को गति देने के लिए देशभर के कुल 62 शहरों में सॉफ्टवेअर टेक्नॉलॉजी पार्क (एसटीपी) पार्क शुरु करने का निर्णय लिया गया. प्रमुख रुप से आयटी पार्क के लिए बड़े शहरों का चयन किया जाता है. मात्र चयनीत कुल शहरों में से 54 यह द्वितीय व तृतीय श्रेणी के शहर है.
इनमें महाराष्ट्र के नागपुर, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नाशिक, नई मुंबई एवं पुणे इन 6 शहरों का समावेश है. बावजूद इसके नये 22 आयटी पार्क को मंजूरी दी गई है. यह सभी छोटे शहर है.
केंद्र सरकार की इस योजना से 246 युनिट्स की स्थापना हुई है. इसमें से 50,515 लोगों को सीधे रोजगार उपलब्ध हुआ है. 12 सॉफ्टवेअर पार्क में उत्पादन के लिए केंद्र सरकार ने 3 वर्ष में 95 करोड़ आर्थिक सहायता करने की जानकारी केंद्रीय सूचना तकनीकी ज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त हुई है.
राज्यनिहाय सॉफ्टवेअर पार्क
महाराष्ट्र-6,कर्नाटक-5,पश्चिम बंगाल-5,उत्तर प्रदेश-5,आंध्र प्रदेश-4,तमिलनाडु-4,तेलंगणा-3,मध्यप्रदेश-3,ओडिसा-3, झारखंड-2, गुजरात-2, अन्य राज्य- प्रत्येकी एक कुल-62.