अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवसेना उबाठा में पक्षनिष्ठ शिवसैनिकों पर अन्याय!

सांसद संजय राउत के भाई की पोस्ट हुई वायरल

* अकाउंट हैक होने का दावा कर पोस्ट की गई डिलीट
मुंबई/दि.11 – हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी को करारी हार का सामना करना पडा. साथ ही मविआ में शामिल शिवसेना उबाठा को भी कोई विशेष सफलता नहीं मिली. जिसके चलते माना जा रहा है कि, ठाकरे गुट के सांसदों व विधायकों ने अच्छी खासी नाराजगी चल रही है. वहीं अब शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत के भाई संदीप राउत की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल हो रही है. जिसमें संदीप राउत ने ठाकरे गुट में पार्टी के प्रति निष्ठावान रहने वाले शिवसैनिकों पर अन्याय होने का आरोप लगाया है. हालांकि इस पोस्ट के वायरल होते ही संदीप राउत ने दावा किया कि, उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक करते हुए किसी ने उनके नाम से उक्त पोस्ट शेअर की थी. वहीं अब उन्होंने अपना अकाउंट रिकवर कर लिया है और उक्त पोस्ट को डिलीट भी कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर को शाम 7.30 बजे के आसपास सांसद संजय राउत के भाई संदीप राउत के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेअर हुई थी. जिसमें कहा गया था कि, इन दिनों पार्टी के साथ एकनिष्ठ रहने वाले व प्रत्यक्ष फिल्ड पर काम करने वाले पारंपारिक शिवसैनिकों की बजाय नेताओं के आगे-आगे करने वाले नवउतावले लोगों को ही सिरमाथे पर लिया जाता है. इस पोस्ट के सामने आते ही ठाकरे गुट वाली शिवसेना में सबकुछ ऑलवेल नहीं रहने की चर्चाएं शुरु हो गई और अच्छा खासा हडकंप भी मच गई. वहीं पोस्ट के वायरल होने पर संदीप राउत ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए दवा किया कि, उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. जिसे उन्होंने रिकवर करते हुए उक्त पोस्ट को डिलीट कर दिया है. साथ ही उस पोस्ट के साथ उनका कोई संबंध भी नहीं है. वहीं इस बारे में सांसद संजय राउत ने खुद को कोई जानकारी नहीं रहने की बात कही.

Back to top button