कहने की बजाए, डायरेक्ट एक्शन लेना जरुरी
भारत-पाक युद्ध को लेकर बोले शरद पवार

बारामती/दि.10 – इस समय भारत व पाकिस्तान के बीच लगातार बढ रहे तनाव को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों से संयम बनाए रखने का आवाहन किया जा रहा है. इसी बीच राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि, ऐसे वक्त इधर-उधर की बातें करने की बजाए डायरेक्ट एक्शन लेना ज्यादा सही रहता है. ऐसे में अब शरद पवार के इस बयान की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
उल्लेखनीय है कि, पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदम को लेकर शरद पवार ने केंद्र सरकार की प्रशंसा करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से संवाद साधा था और भारतीय सेना द्वारा उठाए गए साहसिक कदम की सराहना करते हुए इस मुश्कील दौर में अपना पूरा समर्थन केंद्र सरकार के साथ रहने की बात भी कही थी.