अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सट्टे पर धाड, 6 गिरफ्तार

नागपुर में पकडा गया नेपाली नागरिक भी

* 7.6 लाख का माल जब्त
नागपुर/ दि. 26- क्रिकेट की चैम्पियन ट्राफी स्पर्धा चल रही है. ऐसे में बुकी भी एक्टीव है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सट्टे के अड्डे का पर्दाफाश अपराध शाखा पुलिस ने सोमलवाडा में शिल्पा सोसायटी पर छापा मारकर किया. यहां नेपाली नागरिक सहित 6 लोगों को पकडा गया. उनमें दिनेश लोकचंद वर्धानी (42), जयशंकर नंदकिशोर सिंग (26) , सन्नी अनिलकुमार जसवानी (24), विशाल कन्हैयालाल बनवारी (21), तनुला अमृतलाल गुरूवानी (29) सभी महारानी लक्ष्मी वार्ड, सिंधी कॉलनी, शिवनी मध्यप्रदेश व गिरीराज पीत बहादुर खन्ना (32, कोंडी गांव, जि. पिवठाण,नेपाल) का समावेश है.
पुलिस ने शोबी ऑनलाइन आयडी धारक के विरूध्द भी अपराध दर्ज किया है. कुछ दिनों पहले दिनेश वर्धानी ने शिल्पा सोसायटी के फ्लैट धारक से संपर्क किया. उन्हें बताया कि बेटा अभियांत्रिकी कॉलेज में पढता है. उसे अभ्यास के लिए फ्लैट चाहिए. किराया पर फ्लैट लेकर 6 लडके लगातार लैपटॉप पर काम करते थे. जिससे उन्हें पढाई करने का ही आभास हो रहा था.
इस बीच अपराध शाखा के उपायुक्त राहुल माकणीकर को खबर मिली कि शिल्पा सोसायटी से चैम्पियन ट्राफी के मुकाबलों पर शीबो ऑनलाइन एप पर सट्टे की खायवाली की जा रही है. माकणीकर, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. अभिजीत पाटिल के मार्गदर्शन में यूनिट 4 के निरीक्षक कमलाकर गड्डीमे और उनके सहयोगियों ने छापा मारा. 6 लोगों को दबोचा. अड्डे से 35 मोबाइल हैंडसेट, 4 लैपटॉप सहित 7 लाख 60 हजार का माल जब्त किया गया.

 

Back to top button