अन्य शहर
अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता सप्ताह
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल्वे फाटक पार करने बाबत दी जानकारी
नागपुर/दि.7– मध्य रेल नागपुर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक ऋचा खरे के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के निर्देशन में 3 से 9 जून तक मनाये जा रहे अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत नागपुर में फाटक संख्या क्र. 120 पर संरक्षा विभाग की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘ जरा ठहरों ’ के माध्यम से सभी रेल उपभोक्ताओं को समपार फाटक पार करते समय ली जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई.
इस नुक्कड़ नाटक में संरक्षा विभाग के कार्यालय अधिकारी राहुल गजभिये, राजभाषा विभाग के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अनुवादक डॉ. बालकृष्ण महाजन, इंजिनिअरिंग विभाग के कार्यालय अधीक्षक ए.के. द्विवेदी, कार्मिक विभाग के अवर लिपिक मिलिंद सरपाते ने सहभाग लिया.