
* अनेक परिवार उध्दवस्त
मुंबई/ दि. 2- समूचा भारत आयपीएल के उत्साह में डूबा हैं. ऐसे में इसका काला पहलू सामने आया है. स्पर्धा के मुकाबलों पर बडे प्रमाण में सट्टा खेला जा रहा है. सट्टेबाजी ने 8.5 लाख करोड का आंकडा पार कर लेने की जानकारी है. झटपट पैसे कमाने की लालच में कई लोगों ने जान गंवा दी है. कई परिवार बरबाद हो गये हैं.
हाल ही में कुछ समाचारों से यह भयानक सच्चाई सामने आयी है. कर्नाटक में एक व्यक्ति ने क्रिकेट सट्टे में 1 करोड गंवा दिए. इस आघात से उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. म्हैसूर का यह परिवार क्रिकेट सट्टेबाजी का बलि बन गया. खेल व्यसन और जुआं एक बढता हुआ रोग बन गया है. जिसके कारण सैकडों युवा गुमराह होने रहे हैं. कंधार तहसील के देहाती भागों में यह दृश्य देखने मिल रहा है.
आयपीएल के प्रारंभ से ही युवाओं को आकर्षित करने अनेक वेबसाइट लिंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन सट्टा खेला जा रहा है. वेबसाइट फारेन की रहने पर भी उनके बुकी सर्वत्र होते हैं. शहर में 5- 7 प्रमुख बुकी रहने की चर्चा हैं. पिछली बार कंधार शहर के एक बुकी को गिरफ्तार किया गया था. यह बुकी ग्राहकों से नगदी पैसे लेते हैं.
सट्टेबाजी चरम पर होने के साथ ही उसके खिलाफ एक नई लहर भी बन रही है. एंजलवन के प्लेटफार्म पर फिन वन डॉट क्लब में 24 हजार से अधिक लोगों ने पहले ही बेटिंग न करने की शपथ ली है. जिसमें युवा पीढी को जानबूझकर पैसें का व्यवहार करने का आवाहन किया जाता है.