* विभाग की कार्यप्रणाली बदली, अब काफी पारदर्शिता
मुंबई / दि. 18 –उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि सिंचाई घोटाले में उनके द्बारा लगाए गये आरोप जांच में सिध्द हुए थेे. जांच के आधार पर कई एफआईआर दर्ज हुई. कार्रवाई हुई. इतना ही नहीं तो विभाग की कार्यप्रणाली में बडा बदलाव किया गया. अब प्रकल्प मंजूरी, ट्रेडर प्रक्रिया में काफी पारदर्शिता हो गई है. फडणवीस ने यह दावा अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में किया. उनसे पूछा गया था कि सिंचाई घोटाले के आरोपी अजीत पवार अब सत्ता में उनके साथ हैं तो क्या आरोप करने में कोई गलती हो गई थी ?
* सभी आरोप सिध्द, कार्रवाई हुई
फडणवीस ने कहा कि सभ्ीा आरोप बाद में सही साबित हुए. जो मुद्दे उन्होंने उठाए उस पर कार्रवाई की गई. आरोपियों पर अपराध दर्ज कर आरोपपत्र दाखिल किए गये. कुछ लोग दोषी पाए गये. सिंचाई विभाग में कुछ नियमों में परिवर्तन भी किया गया. भ्रष्टाचार बंद हो गया. फडणवीस ने कहा कि उन्होंने अजीत पवार पर आरोप किए. क्योंकि पवार विभाग के प्रमुख थे. जिससे उन्हें जिम्मेदार मानना स्वाभाविक था. फडणवीस ने कहा कि कथित सिंचाई घोटाले में अजीत पवार का किसी प्रकरण में सहभाग नहीं दिखाई दिया. कोकण विभाग के प्रकरणों में अजीत पवार, सुनील तटकरे की भूमिका की अभी जांच हो रही है.